पटना: राजधानी सहित पूरे सूबे में अधिकतम तापमान के साथ गरमी की तपिश भी लगातार बढ़ती जा रही है. दोपहर में चिलचिलाती धूप के कारण सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो गुरुवार तक लोगों को इससे राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है.
दो दिनों से राजधानी की अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रेकॉर्ड किया जा रहा है. रविवार को भी राजधानी का अधिकतम तापमान 40.1 व न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सूबे में सबसे अधिक गरमी गया में है. वहां का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, भागलपुर का अधिकतम तापमान 36.6 व पूर्णिया का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया.