Advertisement
तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा आज से
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा की पहली सभा का आयोजन रविवार को पटना के वेटनरी कॉलेज में किया गया है. इसे लेकर शनिवार शाम को तेजस्वी यादव के साथ राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व डाॅ तनवीर हसन सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने सभा स्थल […]
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा की पहली सभा का आयोजन रविवार को पटना के वेटनरी कॉलेज में किया गया है. इसे लेकर शनिवार शाम को तेजस्वी यादव के साथ राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व डाॅ तनवीर हसन सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने सभा स्थल का मुआयना किया.
पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि इस सभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और डाॅ तनवीर हसन की देखरेख में पार्टी पदाधिकारियों की विभिन्न कमेटियां बनायी गयी हैं. उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गयी हैं. सभा में आने वालों को कठिनाई से बचाने के उपाय किये गये हैं. पेयजल के साथ स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गयी है. साथ ही महिलाओं और छात्र-नौजवानों को बैठने के लिए अलग-अलग दीर्घा बनाये गये हैं. गौरतलब है कि इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे.
भाजपा-जदयू के नेताओं में बेचैनी : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव की यात्रा काे लेकर भाजपा-जदयू नेताओं नेताओं में बेचैनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement