22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रेडिएशन सेफ्टी के मानक 20 तक पूरा करें मेडिकल कॉलेज

पटना : स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के रेडियोलॉजी विभाग को 20 मार्च तक रेडिएशन सेफ्टी के मानकों को पूरा करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और रेडियोलॉजी विभागाध्यक्षों के साथ रेडियो सेफ्टी के मानकों की समीक्षा की. विभाग […]

पटना : स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के रेडियोलॉजी विभाग को 20 मार्च तक रेडिएशन सेफ्टी के मानकों को पूरा करने का निर्देश दिया है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और रेडियोलॉजी विभागाध्यक्षों के साथ रेडियो सेफ्टी के मानकों की समीक्षा की. विभाग मेडिकल कॉलेज में मानकों के अनुसार रेडिएशन सुरक्षा को लेकर चिंतित है. एक्स-रे और सीटी स्कैन जैसे उपकरणों से निकलनेवाले विकिरण का मरीजों और वहां के कर्मियों पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव तो नहीं पड़ रहा है.
विकिरण से न हो नुकसान
मेडिकल कॉलेजों के रेडियोलॉजी विभाग में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और एमआरआइ जैसी जांच की जाती हैं. यहां पर गर्भवती महिलाएं भी प्रसव पूर्व जांच के लिए अल्ट्रासाउंड कराती हैं. ऐसी महिलाओं पर एक्स-रे और सीटी स्कैन जैसे यंत्रों के विकिरण प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए. इसे देखते हुए प्रधान सचिव ने सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों से मानकों को पूरा करने का निदेश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि विभाग द्वारा इसके पूर्व मानकों को लेकर एक राउंड जांच करायी जायेगी, ताकि कमियों की पहचान कर ली जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें