28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश थोड़ी हुई ऊमस ज्यादा बढ़ी

पटना : लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार की सुबह हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया. गरमी से राहत मिली. 44.7 मिलीमीटर बारिश हुई. राजधानी में दक्षिण इलाके में मूसलधार, तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. बारिश के कारण दोपहर तक मौसम अच्छा रहा. लेकिन, दोपहर बाद निकली तेज धूप ने ऊमस बढ़ा दी. […]

पटना : लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार की सुबह हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया. गरमी से राहत मिली. 44.7 मिलीमीटर बारिश हुई. राजधानी में दक्षिण इलाके में मूसलधार, तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई.

बारिश के कारण दोपहर तक मौसम अच्छा रहा. लेकिन, दोपहर बाद निकली तेज धूप ने ऊमस बढ़ा दी. शाम तक ऊमसवाली गरमी बरकरार रही. बारिश से निचले इलाके में जलजमाव हो गया. खासकर गलियों में नाला जाम होने से सारा पानी सड़कों पर रहा. कंकड़बाग, चांदमारी रोड, टीपीएस कॉलेज के समीप, पटना दक्षिण इलाके में मूसलधार बारिश से जलजमाव हुआ.

गलियों की सड़कों पर पानी अधिक जमा होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. खासकर पैदल चलनेवालों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. बोरिंग रोड चौराहे के पास सड़क पर पानी जमा होने से पैदल चलने वाले को परेशानी हुई. पानी जमा होने से यातायात भी प्रभावित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें