21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : फोन लूटा, बदला कवर और बेच दिया

छात्रों से कराता था मोबाइल चोरी, प्रति फोन देता था 3000 पटना : लूट और चोरी के मोबाइल का कवर व टैंपर ग्लास बदल कर बेचने वाले गिरोह का गांधी मैदान पुलिस टीम ने भंडाफोड़ किया है. इस संबंध में भट्टाचार्या रोड निवासी अमित कुमार (36 वर्ष), कंकड़बाग के मुरारी कुमार गुप्ता (32 वर्ष) और […]

छात्रों से कराता था मोबाइल चोरी, प्रति फोन देता था 3000
पटना : लूट और चोरी के मोबाइल का कवर व टैंपर ग्लास बदल कर बेचने वाले गिरोह का गांधी मैदान पुलिस टीम ने भंडाफोड़ किया है. इस संबंध में भट्टाचार्या रोड निवासी अमित कुमार (36 वर्ष), कंकड़बाग के मुरारी कुमार गुप्ता (32 वर्ष) और तेज नारायण यादव (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है.
मुरारी व तेज नारायण मोबाइल स्नैचर हैं, जबकि अमित कुमार महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स स्थित आकृति मोबाइल सेंटर संचालित करता है. दुकान में वह चोरी का मोबाइल ग्राहकों को सेकेंड हैंड में बेच कर तीन गुना फायदा कमाता था. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टाउन डीएसपी सुरेश कुमार व गांधी मैदान थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.
छात्रों से कराता था मोबाइल चोरी: पूछताछ के क्रम में अमित ने बताया कि मुरारी व तेज नारायण पटना के कंकड़बाग में किराये के रूम में रह कर पढ़ाई करते हैं.
दोनों पीयू से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं. अतिरिक्त रुपये कमाने के लिए दोनों मोबाइल चोरी में संलिप्त हो गये और आकृति मोबाइल सेंटर में चोरी के मोबाइल को बेचते थे. एक मोबाइल के बदले अमित तीन हजार रुपये पेमेंट करता था, जबकि ग्राहकों को 10 हजार से 12 हजार रुपये में बेचता था. दुकानदार दो साल से चोरी का मोबाइल ग्राहकों को बेच रहा था.
30 हजार का मोबाइल बेचता था 12 से 15 हजार में
वैशाली जिले के रसलपुर थाना जंदाहा के रहने वाले आनंद कुमार शहर के राजीव नगर में किराये के मकान में रहते हैं. आनंद की मोबाइल 10 फरवरी को एसपी वर्मा रोड स्थित स्वामी नंदन तिराहे से चोरी हो गयी. सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने के लिए वह अगले दिन आकृति मोबाइल दुकान पहुंचे, आरोपित अमित ने उनको पांच मोबाइल दिखाये. इसमें एक मोबाइल खुद आनंद का निकला. वहां से निकल आनंद ने
गांधी मैदान थाने में संबंधित मोबाइल दुकानदार के बारे में जानकारी देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी. पुलिस ने 13 फरवरी को पुलिस ने संबंधित दुकान में छापेमारी की, तो मामले का खुलासा हुआ. मौके से पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी के 89 मोबाइल व एक एफजेड लग्जरी बाइक, दुकान का फर्जी बिल बरामद किया है.
हर दिन दो से तीन मोबाइल चुराता था छात्र
तेज नारायण ने बताया कि वह स्थायी रूप से बक्सर जिले का रहने वाला है. जल्द अमीर बनने के लालच में वह मोबाइल चोरी करने लगा. दिन भर में दो से तीन मोबाइल चोरी कर वह अमित की दुकान में बेचता था. रोजाना 10 हजार रुपये की कमाई अमित की दुकान से होती थी.
पुलिस जांच में पता चला कि ग्राहकों को बिना बिल के ही चोरी का मोबाइल बेचा जाता था. वहीं दूसरी ओर पति की गिरफ्तारी की खबर सुन गांधी मैदान थाने में पहुंची अमित कुमार की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि उनके पति को साजिश के तहत फंसाया गया है. छापेमारी करने आयी पुलिस टीम को पति पक्की बिल दिखा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बिल को जब्त कर फेंक दिया, पत्नी ने मामले की जांच की मांग उच्च अधिकारियों से की है.
अन्य की हो रही है खोजबीन
छात्रों से मोबाइल चोरी कराने व ग्राहकों को चोरी का मोबाइल बेचने के आरोप में दुकानदार अमित कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लाखों रुपये के मोबाइल बरामद किये गये हैं. आरोपित की दुकान से किन ग्राहकों ने चोरी के मोबाइल खरीदे हैं, उनकी तलाशी की जा रही है. पुलिस उनको पकड़ कर मोबाइल बरामद करेगी. साथ ही इनके गैंग में और कौन लोग शामिल हैं, उनकी खोजबीन की जा रही है.
सुरेश कुमार, टाउन डीएसपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें