Advertisement
पटना : देश भर के केवि पेंशनर्स को नहीं मिली पेंशन
25000 पूर्व कर्मी परेशान पटना : देश भर के केंद्रीय विद्यालयों के लगभग 25 हजार सेवानिवृत्त अधिकारी, शिक्षक और अन्य कर्मचारियों का जनवरी माह का पेंशन अब तक नहीं मिला पाया है. इसमें लगभग 90-60 वर्ष तक के लोग शामिल हैं. केवीएस रिटायर्ड टीचर्स एम्प्लॉइ वेलफेयर सोसाइटी, नयी दिल्ली के प्रेस सचिव ललन प्रसाद सिंह […]
25000 पूर्व कर्मी परेशान
पटना : देश भर के केंद्रीय विद्यालयों के लगभग 25 हजार सेवानिवृत्त अधिकारी, शिक्षक और अन्य कर्मचारियों का जनवरी माह का पेंशन अब तक नहीं मिला पाया है. इसमें लगभग 90-60 वर्ष तक के लोग शामिल हैं. केवीएस रिटायर्ड टीचर्स एम्प्लॉइ वेलफेयर सोसाइटी, नयी दिल्ली के प्रेस सचिव ललन प्रसाद सिंह ने कहा कि अधिकतर लोग पेंशन पर ही आश्रित हैं.
इनके सामने दवा, मकान भाड़ा, फ्लैट एवं बैंक लोन का इएमआइ भरने जैसी परेशानी आ गयी है. उनके ग्रैच्यूटी, कम्यूटेशन, पीएफ इत्यादि के लिए तो केंद्रीय विद्यालय संगठन, नयी दिल्ली ने स्पष्ट रूप से फंड उपलब्ध नहीं होने का हवाला देते हुए एक पत्र भी जारी किया है. इस संबंध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विभागीय मंत्री, आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन आदि को चार फरवरी से ही पत्र लिख रहे हैं, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आया है. कुछ भी अनहोनी से पहले प्रधानमंत्री एवं एमएचआरडी मंत्रालय इस पर अविलंब पहल करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement