Advertisement
पटना : हत्या, लूट समेत 17 मामलों के आरोपित धराये
पटना : राजधानी में लगातार लूट एवं हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया है. इसमें सुमित कुमार और मनोज कुमार उर्फ बाबा उर्फ तिवारी शामिल हैं. दोनों को नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. सुमित सीतामढ़ी का […]
पटना : राजधानी में लगातार लूट एवं हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया है. इसमें सुमित कुमार और मनोज कुमार उर्फ बाबा उर्फ तिवारी शामिल हैं. दोनों को नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. सुमित सीतामढ़ी का रहने वाला है, जबकि मनोज छपरा का रहने वाला है.
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि दोनों पटना में अब तक 17 कांडों को अंजाम दे चुके हैं. इनके खिलाफ दानापुर, शाहपुर, बिहटा, मनेर, रुपसपुर, सीवान में मामले दर्ज हैं. ज्यादातर मामले लूट एवं डकैती के हैं. सबसे पहले दोनों का नाम 27 मई, 2010 को हत्या के मामले में सामने आया था. इसके बाद दोनों जेल गये थे. इधर 2019 से लगातार दोनों सक्रिय हो गये थे और लूट की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे थे.
मंगलवार की रात में एसएसपी को जानकारी मिली कि नासरीगंज के पास दोनों मौजूद हैं. इसके बाद दानापुर, रूपसपुर समेत अन्य थानेदाराें की एक टीम बनायी गयी और छापेमारी की गयी. इस दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से एक लोडेड रेगुलर पिस्टल, एक देशी पिस्टल, 40 जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फाेन, चोरी की एक बाइक बरामद की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement