Advertisement
पटना : जदयू अपने 62.50 लाख सदस्यों को मार्च तक करेगा डिजिटली कनेक्ट
पटना : जदयू अपने 62 लाख 50 हजार सदस्यों को मार्च तक डिजिटली कनेक्ट करेगा. यह जानकारी पार्टी मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने शनिवार काे दी. वे शनिवार को जदयू मीडिया सेल मुख्यालय में आयोजित मीडिया सेल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के […]
पटना : जदयू अपने 62 लाख 50 हजार सदस्यों को मार्च तक डिजिटली कनेक्ट करेगा. यह जानकारी पार्टी मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने शनिवार काे दी. वे शनिवार को जदयू मीडिया सेल मुख्यालय में आयोजित मीडिया सेल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के प्रभारी और प्रमंडल प्रभारियों की घोषणा की. प्रवीण तिवारी को संगठन और विधि प्रभारी बनाया गया है, जबकि संतोष चौधरी को मुख्यालय प्रभारी का दायित्व दिया गया है. संतोष अशर सोशल नेटवर्क प्रभारी बनाये गये हैं, जबकि प्रो चंद्रभूषण सिंह शशि को सूचना प्रभारी और सुनील सहाय को संवाद प्रभारी बनाया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने बिहार के सभी नौ प्रमंडलों के लिए भी प्रभारियों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति, 51 संगठन जिलों में मीडिया संयोजकों के साथ ही बिहार के सभी 243 विधानसभाओं में मीडिया सेल के प्रभारी मनोनीत कर दिये गये हैं. जल्द ही सभी 534 प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों के सेक्टर में भी मीडिया सेल के संयोजक मनोनीत किये जायेंगे.
जदयू देगा बूथ अध्यक्ष व सचिव को प्रशिक्षण : पटना सिटी. जदयू पटना महानगर की ओर से बूथ अध्यक्ष व सचिव को प्रशिक्षण देने का अभियान दस फरवरी से आरंभ होगा. प्रवक्ता अनंत अरोड़ा ने बताया कि पटना साहिब, फुलवारीशरीफ कुम्हरार, बांकीपुर, पटना साहिब व दानापुर विधानसभा क्षेत्रों में यह शिविर 16 फरवरी तक होगा. पार्टी की विचारधारा व सात निश्चय समेत अन्य बिंदुओं पर यह प्रशिक्षण क्षेत्रीय व जिला संगठन प्रभारी जिलाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement