Advertisement
पटना : राजद विधायक व जिलाध्यक्ष एकजुट होकर करेंगे काम
राजद विधायकों की बैठक में नये जिलाध्यक्षों को सहयोग का निर्देश पटना : विधानसभा चुनाव में राजद विधायक और जिलाध्यक्ष आपसी समन्वय कर मतदाताओं के पास पहुंचेंगे. राजद विधायकों की बैठक में शनिवार को पार्टी के नये जिलाध्यक्षों को सहयोग का निर्देश दिया गया है. उनसे कहा गया है कि जिलाध्यक्षों को पार्टी की तरफ […]
राजद विधायकों की बैठक में नये जिलाध्यक्षों को सहयोग का निर्देश
पटना : विधानसभा चुनाव में राजद विधायक और जिलाध्यक्ष आपसी समन्वय कर मतदाताओं के पास पहुंचेंगे. राजद विधायकों की बैठक में शनिवार को पार्टी के नये जिलाध्यक्षों को सहयोग का निर्देश दिया गया है.
उनसे कहा गया है कि जिलाध्यक्षों को पार्टी की तरफ से मिले टास्क को पूरा करने में वे सहयोग करें. विधायकों को प्रत्येक बूथ पर 10 कार्यकर्ताओं को तैयार करने में भी जिलाध्यक्षों को सहयोग करना होगा. पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर राजद विधायकों की बैठक के दौरान वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, वरिष्ठ नेता तनवीर हसन व अशोक सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
नये जिलाध्यक्षों और जिले के प्रधान सचिवों की बैठक आज : राजद के नये जिलाध्यक्षों और जिला के प्रधान सचिवों की बैठक रविवार को राबड़ी आवास पर होगी.इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मौजूद रहेंगे.
शिवजी शर्मा बने सौर बाजार प्रखंड राजद अध्यक्ष
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शनिवार को शिवजी शर्मा को सहरसा जिले के सौर बाजार का पार्टी प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया है. वहां पार्टी चुनाव के दौरान धांधली, अनियमितता और पार्टी संविधान के खिलाफ चुनाव की शिकायत मिली थी. इस संबंध में पार्टी की विवाद निवारण समिति ने जांच में सौर बाजार प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के चुनाव प्रतिवेदन को अमान्य करार दिया. साथ ही शिवजी शर्मा निर्वाचित घोषित किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement