Advertisement
पटना : सास कहती है 12 बजे चाय बनाओ, रात में 12 बजे सोना
पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में सोमवार को आवेदिका अपने पति व सास के खिलाफ आवेदन देने आयी. सदस्य प्रतिमा सिन्हा के सामने आवेदिका ने बताया कि उसकी शादी पिछले साल आठ मार्च को रामकृष्णानगर के रहने वाले राजेश रजक से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ अच्छा था. लेकिन, […]
पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में सोमवार को आवेदिका अपने पति व सास के खिलाफ आवेदन देने आयी. सदस्य प्रतिमा सिन्हा के सामने आवेदिका ने बताया कि उसकी शादी पिछले साल आठ मार्च को रामकृष्णानगर के रहने वाले राजेश रजक से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ अच्छा था. लेकिन, एक महीने के बाद से सास व पति की ओर से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. आवेदिका बताती हैं कि सास का यह नियम है कि दोपहर 12 बजे चाय व नाश्ता बनेगा, अगर इसे नहीं मानती हूं तो वह गैस बंद कर देती हैं. दोपहर का खाना दो बजे व रात का खाना 8 बजे बनाने का नियम तय किया गया है. रात 12 बजे सोने जाना है और चार बजे उठ जाना है.
घर में मेकअप करना व सिंदूर लगाने से मनाही : घर में मेकअप करना, हाथों में चूड़ी पहनना, गहने, मंगलसूत्र पहनना व सिंदूर लगाने से मनाही है.
पति से अगर सास के बारे में कुछ कहती हूं तो वो उनके साथ ही सोने चले जाते हैं और सुबह 4 बजे रूम पर आते हैं. यही नहीं अब तो वे दोनों मुझे मायके से फ्रीज व अलमारी लाने का दबाव देने लगे. बात नहीं मानी तो मुझे मारकर घर से निकाल दिया गया. मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं. सदस्य प्रतिमा सिन्हा ने दूसरे पक्ष को सम्मन भेजने की बात कही और दोनों पक्षों को 21 अप्रैल को आने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement