27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रात 10 से सुबह 5 बजे तक ही चलेंगे भारी वाहन का परिचालन

यातायात सुगम करने को लेकर डीएम का आदेश, पुल पर मौजूद रहेगी क्रेन पटना : यातायात सुगम करने के लिए अब जेपी सेतु पर रात दस से सुबह पांच बजे तक ही भारी वाहनों का परिचालन होगा. साथ ही जेपी सेतु पर क्रेन रखाी जायेगी, ताकि वाहन खराब होने की स्थिति में उसे तुरंत हटाया […]

यातायात सुगम करने को लेकर डीएम का आदेश, पुल पर मौजूद रहेगी क्रेन
पटना : यातायात सुगम करने के लिए अब जेपी सेतु पर रात दस से सुबह पांच बजे तक ही भारी वाहनों का परिचालन होगा. साथ ही जेपी सेतु पर क्रेन रखाी जायेगी, ताकि वाहन खराब होने की स्थिति में उसे तुरंत हटाया जा सके. इससे संबंधित आदेश डीएम कुमार रवि ने सोमवार को समाहरणालय कक्ष में आयोजित बैठक में दी.
बैठक में ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर आदि भी उपस्थित थे. इस दौरान जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन व शहर में अन्य जगहों पर सुगम यातायात को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही जिलाधिकारी ने ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया कि सुबह पांच के बाद पटना नहर पथ पर कोई ट्रक पार्क नहीं रहे, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो. साथ ही डीएम ने दानापुर व पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नहर पथ पर कोई भी गैराज व वर्कशॉप न हो.
सड़क निर्माण करने के एक सप्ताह पहले देनी होगी सूचना
बैठक में जिलाधिकारी ने बुडको के कार्यपालक अभियंता व भेल के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि संबंधित विभागों से एनओसी प्राप्त करने के बाद पटना शहर में सड़क पर निर्माण कार्य शुरू करने के पूर्व एक सप्ताह पहले जिला नियंत्रण कक्ष, पटना सदर अनुमंडल पदाधिकारी व ट्रैफिक एसपी को लिखित जानकारी देनी होगी.
अंडरपास को साफ करने का निर्देश : डीएम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को एनएच 30 पर अंडरपास को साफ कर लोगों के लिए खोलने का निर्देश दिया है. साथ ही एनएच 30 पर फुट ओवरब्रिज के लिए प्रस्ताव देने को कहा है.
अनिसाबाद गोलंबर का शेप होगा छोटा :
डीएम ने रूपसपुर आरओबी के नीचे का अतिक्रमण हटाने, अनिसाबाद गोलंबर के शेप को छोटा करने, जेपी सेतु पर फ्लोरोसेंट साइनेज लगाने, रूपसपुर नहर के दोनों ओर के सर्विस लेन को जोड़ने का भी निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें