28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : करेंसी चेस्ट की सुरक्षा में भेजी बटालियन

पटना : बैंकिंग सुरक्षा के इतिहास में शनिवार को राज्य का नाम अग्रणी और नायाब प्रयोग के लिए दर्ज हो गया. पहली किसी राज्य में बैंक की सुरक्षा अब अत्याधुनिक हथियारों से लैस बैंक बटालियन करेगी. गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन के महानिदेशक सह महासमादेष्टा राकेश कुमार मिश्र एवं आरबीआइ के डीजीएम (सुरक्षा) प्रशांत कुमार […]

पटना : बैंकिंग सुरक्षा के इतिहास में शनिवार को राज्य का नाम अग्रणी और नायाब प्रयोग के लिए दर्ज हो गया. पहली किसी राज्य में बैंक की सुरक्षा अब अत्याधुनिक हथियारों से लैस बैंक बटालियन करेगी. गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन के महानिदेशक सह महासमादेष्टा राकेश कुमार मिश्र एवं आरबीआइ के डीजीएम (सुरक्षा) प्रशांत कुमार दयाल ने 16 जिलों के 62 करेंसी चेस्ट की सुरक्षा के लिये 440 जवानों को रवाना किया.
गांधी मैदान के समीप हुए रवानगी समारोह में राकेश कुमार मिश्र ने जवानों को चुस्त वर्दी – दुरुस्त निगाह का मूल मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि कठोर प्रशिक्षण के बाद बैंक बटालियन का हिस्सा बने जवानों को यह दिखाना है कि उनका बल किसी से कमजोर नहीं है. चुनिंदा होमगार्ड को अत्याधुनिक हथियारों से प्रशिक्षित किया गया है. मिश्र ने बताया कि आरबीआइ के साथ मंथन करने के बाद पूरे राज्य में एककीकृत तरीके से सुरक्षा ड्यूटी पर होमगार्ड को प्रतिनियुक्त किया गया है.
किस जिले को कितने मिले बैंक बटालियन : अररिया- 2 , अरवल-1 , औरंगाबाद- 3, बांका-1, पूर्वी चंपारण- 3, गया- 9, जमुई- 1, जहानाबाद-2, कैमूर- 1, किशनगंज- 1, लखीसराय- 1, मधुबनी- 2, मुंगेर-3 , मुजफ्फरपुर- 9, नालंदा- 3, नवादा-1, रोहतास- 5, सीतामढ़ी- 3, सुपौल- 2, पश्चिमी चंपारण – पांच , वैशाली- 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें