24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : राजद की आठ को जिला अध्यक्षों व नौ को विधायकों की बैठक होगी

पटना : राजद के जिला अध्यक्षों की बैठक आठ फरवरी को, विधायकों की नौ को और 10 फरवरी को राज्य समिति की बैठक होगी. इन बैठकों में विधानसभा चुनावों की तैयारियां की रणनीति को अंतिम रूप दिया जायेगा. इसके अलावा राज्य में जनहित के मुद्दों पर संघर्ष की नये सिरे से रणनीति बनायेगी. राजद अध्यक्ष […]

पटना : राजद के जिला अध्यक्षों की बैठक आठ फरवरी को, विधायकों की नौ को और 10 फरवरी को राज्य समिति की बैठक होगी. इन बैठकों में विधानसभा चुनावों की तैयारियां की रणनीति को अंतिम रूप दिया जायेगा.
इसके अलावा राज्य में जनहित के मुद्दों पर संघर्ष की नये सिरे से रणनीति बनायेगी. राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच मंथन के बाद इन तिथियों का निर्धारण किया गया है. ये तीनों बैठकें पार्टी के राज्य कार्यालय में बने सभागार में आयोजित की जायेंगी.
इससे पहले राजद की राज्य स्तरीय समिति और जिला अध्यक्षों के चयन की आधिकारिक घोषणा पांच फरवरी को कर दी जायेगी. पार्टी ने इस मामले में होमवर्क कर लिया है. इस तरह पांच फरवरी को राज्य स्तरीय संगठन के गठन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. जिला अध्यक्षों में 50 और राज्य स्तरीय समिति में कुल 85 सदस्य चुने जाने हैं. इनके नाम पर औपचारिक मुहर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद लगायेंगे.
विजय कुमार चौबे राजद में शामिल
राजद के राज्य कार्यालय में गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में भारत सरकार के पूर्व अपर सचिव रहे विजय कुमार चौबे ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वे पूर्व विधायक बच्चा चौबे के पुत्र हैं.
विजय कुमार चौबे ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को मजबूत करने के लिए संकल्प लिया. प्रदेश अध्यक्ष ने विजय चौबे को पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान चौबे ने कहा कि वर्तमान दौर में लालू प्रसाद जैसे नेता को मजबूत करने की जरूरत है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, चंदेश्वर प्रसाद सिंह,राजद विधि प्रकोष्ठ गोपालगंज के चंद्रशेखर चौबे उपस्थित रहे.
चुनावी रणनीति तय करेगी पार्टी
हां, ये बात सही है कि राज्य स्तरीय समिति, जिला अध्यक्षों और विधायकों की बैठक आठ से 10 फरवरी के बीच होनी है. इसमें पार्टी अपनी नीति के हिसाब से राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में आगामी चुनाव के मद्देनजर रणनीति तैयार करेगी.
जगदानंद सिंह,अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें