27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : एनआरसी के खिलाफ जाम की सड़क

पटना सिटी : नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर व राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर कानून के खिलाफ आहूत भारत बंद को लेकर सुल्तानगंज में लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम व आंदोलन का नेतृत्व कर रहे द ग्रेट भीम आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक अमर आजाद समेत दर्जनों की संख्या […]

पटना सिटी : नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर व राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर कानून के खिलाफ आहूत भारत बंद को लेकर सुल्तानगंज में लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम व आंदोलन का नेतृत्व कर रहे द ग्रेट भीम आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक अमर आजाद समेत दर्जनों की संख्या में बंद समर्थक सड़क पर उतर आये. इस दौरान सुल्लान गंज मलेरिया ऑफिस, आंबेडकर छात्रवास के पास व पत्थर की मस्जिद मेवा साव मोड़ के पास अशोक राजपथ को जाम कर दिया. जाम के दौरान आंदोलनकारियों ने सड़कों पर आगजनी की. सड़क जाम की वजह से अशोक राजपथ पर गांधी मैदान से गायघाट के बीच चलने वाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन प्रभावित हो गया.
इससे दैनिक यात्रियों, विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुल्तानगंज थाने की पुलिस से भी बकझक हुई. काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने घूम-घूम कर दुकानों को भी बंद कराया. इसके अलावा खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली मोड़ पर सड़क को जाम किया गया. पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम हटा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें