27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पूर्व कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस नागेंद्र राय का निधन

पटना : पटना हाइकोर्ट के पूर्व कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति नागेंद्र राय का नयी दिल्ली एम्स मेें शनिवार 25 जनवरी की रात निधन हो गया. रविवार को शाम चार बजे नयी दिल्ली स्थित निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. हाइकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश संजय करोल के न्याय कक्ष में एक शोक सभा हुई, […]

पटना : पटना हाइकोर्ट के पूर्व कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति नागेंद्र राय का नयी दिल्ली एम्स मेें शनिवार 25 जनवरी की रात निधन हो गया. रविवार को शाम चार बजे नयी दिल्ली स्थित निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. हाइकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश संजय करोल के न्याय कक्ष में एक शोक सभा हुई, जहां नागेंद्र राय को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर पटना हाइकोर्ट के सभी न्यायाधीश, तीनों अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं राज्य सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मालूम हो कि जस्टिस नागेंद्र राय पटना हाइकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रहे हैं. वे 77 वर्ष के थे. पिछले कई दिनों से नयी दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस नागेंद्र राय के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
सीएम ने कहा है कि जस्टिस नागेंद्र राय के निधन से विधि एवं न्याय के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. जस्टिस नागेंद्र राय के निधन पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन और सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा, महाधिवक्ता ललित किशोर, राजेश कुमार सिंह, राजन सहाय, राजेश वर्मा, अवधेश कुमार पांडे, रवींद्र शर्मा समेत कई अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. वहीं, सांसद अखिलेश और सदानंद सिंह ने भी शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें