पटना : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शनिवार को राजधानी में अपनी मांगों को लेकर धिक्कार मार्च निकाला और विरोध स्वरूप सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी जलायी. डाकबंगला चौराहे पर अभ्यर्थियों ने कुछ देर के लिए प्रदर्शन भी किया.
इससे पहले गांधी मैदान में टेट एसटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी एसोसिएशन की बैठक में सदस्यों ने संगठन को विस्तारित व मजबूत करने पर बल दिया. साथ ही 10 जुलाई को राज्य भर में संघर्ष यात्रा निकालने का निर्णय लिया.
संघर्ष यात्रा 20 जून को पश्चिम चंपारण से शुरू होकर विभिन्न जिलों का भ्रमण करने के बाद पटना के कारगिल चौक पर पहुंचेगा. प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में अनिल कुमार राय, कुणाल कुमार, महेंद्र कुमार, सतीश कुमार शर्मा, अरविंद कुमार शर्मा, रंधीर कुमार, मनोज कुमार, जय प्रकाश आदि मौजूद थे.
– मुख्य मांगें
* शिक्षा का अधिकार कानून का पालन किया जाये.
* प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित का बहाना बंद कर सभी टीइटी-एसटइटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली हो
* बहाली की प्रक्रिया मुखिया या अन्य प्रतिनिधियों से हटा कर केंद्रीय्कृत किया जाये. इसमें पारदर्शिता का ख्याल रखा जाये