Advertisement
पटना : स्किन डिजीज : हर दूसरा मरीज दिनाय का
साकिब पटना : स्किन की बीमारियों से राज्य की एक बड़ी आबादी पीड़ित है. सभी जगह विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं मिलते और इसका इलाज भी महंगा होता है. इसके कारण सभी मरीज डॉक्टर के पास पहुंच भी नहीं पाते. स्किन की बीमारियों में दिनाय की शिकायत लगातार बढ़ती जा रही है. हाल यह है कि इसके […]
साकिब
पटना : स्किन की बीमारियों से राज्य की एक बड़ी आबादी पीड़ित है. सभी जगह विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं मिलते और इसका इलाज भी महंगा होता है. इसके कारण सभी मरीज डॉक्टर के पास पहुंच भी नहीं पाते. स्किन की बीमारियों में दिनाय की शिकायत लगातार बढ़ती जा रही है. हाल यह है कि इसके डॉक्टरों के पास आने वाला हर दूसरा मरीज दिनाय का होता है.
सरकार के स्तर पर इसको रोकने और इलाज के लिए कोई नीति नहीं रहने के कारण इसके मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का कहना है कि दिनाय की पुरानी दवाएं अब बेअसर हो चुकी हैं. अब नयी दवाएं डॉक्टर लिख रहे हैं. ये दवाएं काफी महंगी होती हैं. इस कारण पूरा इलाज होने में मरीज का पांच से छह हजार खर्च हो जा रहे हैं. करीब पांच वर्ष पहले तक 10 से 15 दिन के इलाज में दिनाय ठीक हो जाता था, लेकिन अब इसके इलाज में ढाई महीने से लेकर छह महीने तक का समय लग जाता है.
समस्या का एक बड़ा कारण खुद से इलाज करना भी : डॉक्टरों के मुताबिक दिनाय के जल्दी ठीक नहीं होने का एक प्रमुख कारण मरीजों का खुद से इलाज करना भी है. कई मरीज दिनाय की समस्या होने पर दवा दुकान से कुछ खास तरह की क्रीम लेकर लगाने लगते हैं. इसके ज्यादातर मलहम में स्टेरॉयड होता है, जो परेशानी को कुछ समयके लिए छिपा देता है. स्किन ठीक होती दिखती है, लेकिन बीमारी खत्म नहीं होती.
पीएमसीएच में स्किन रोग स्पेशलिस्ट डॉ अनुपमा सिंह बताती हैं कि दिनाय की समस्या काफी बढ़ गयी है. यह रोग फंगस से होता है. वह बताती हैं कि गर्मी में इसकी समस्या काफी बढ़ जाती है. हर दूसरा मरीज दिनाय से पीड़ित होता है. ठंड में भी 25 प्रतिशत मरीज इसके ही होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement