Advertisement
पटना : प्लेटफॉर्म पर बह रहा पानी, मॉड्यूलर टॉयलेट में ताला
प्रभात रंजन सचिवालय हॉल्ट : फाइलों में ही बंद पड़ी हैं यात्री सुविधाएं पटना : पटना जंक्शन से सटे सचिवालय हॉल्ट, जहां 13 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं. इन ट्रेनों से रोजाना हजारों यात्री उतरते-चढ़ते है. लेकिन, हॉल्ट पर यात्री सुविधाएं नदारद हैं. स्थिति यह है कि हॉल्ट पर दो प्लेटफॉर्म हैं. इन दोनों प्लेटफॉर्मों […]
प्रभात रंजन
सचिवालय हॉल्ट : फाइलों में ही बंद पड़ी हैं यात्री सुविधाएं
पटना : पटना जंक्शन से सटे सचिवालय हॉल्ट, जहां 13 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं. इन ट्रेनों से रोजाना हजारों यात्री उतरते-चढ़ते है. लेकिन, हॉल्ट पर यात्री सुविधाएं नदारद हैं. स्थिति यह है कि हॉल्ट पर दो प्लेटफॉर्म हैं. इन दोनों प्लेटफॉर्मों पर पीने के पानी को लेकर एक चापाकल लगा है. इस चापाकल का पानी प्लेटफॉर्म पर ही गिरता है, जिससे प्लेटफॉर्म पर पानी का बहाव होता रहता है. वहीं, दो मॉड्यूलर टॉयलेट भी हैं, जिनमें ताला बंद है. यह स्थिति सिर्फ सचिवालय हॉल्ट की नहीं है. बल्कि, रेलमंडल के सभी हॉल्टों की है. हालांकि, रेलमंडल प्रशासन ने हॉल्टों को विकसित करने की योजना बनायी है, जो फंड के अभाव में फाइलों में दबी है.
धंस रहा है हॉल्ट का प्लेटफॉर्म, हो सकता है हादसा
सचिवालय हॉल्ट पर दो जनरल टिकट बुकिंग काउंटर व वेटिंग रूम बनाये गये हैं. लेकिन अब प्लेटफॉर्म धीरे-धीरे धंस रहा है, जिसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. इसके कारण बड़ा हादसा भी हो सकता है. इसके बावजूद रेलवे के अधिकारी चेत नहीं रहे हैं. दानापुर रेलमंडल क्षेत्र में हॉल्ट की संख्या 129 है. इसमें पटना-मुगलसराय रेलखंड पर एक दर्जन से अधिक हॉल्ट हैं. इसमें सचिवालय हॉल्ट, गांधी हॉल्ट, पटेल हॉल्ट, जगजीवन हॉल्ट, सर्वोदय हॉल्ट, रामानंद तिवारी हॉल्ट आदि हैं. इसके अलावा पटना-झाझा, पटना-गया, गया-किऊल, फतुहा-इस्लामपुर, पटना-राजगीर आदि रेलखंड हैं, जिन पर हॉल्ट
बनाये गये हैं. इन हॉल्टों से रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों की आवाजाही है, जो सुविधाओं के अभाव में परेशान होने को मजबूर होते हैं.
फंड के अभाव में रुकी हैं योजनाएं
रेलमंडल प्रशासन ने एक साल पहले हॉल्टों को विकसित करने की योजना बनायी. इस योजना के तहत तीन करोड़ की लागत से एक हॉल्ट के प्लेटफॉर्म, पीने के पानी, शौचालय, प्लेटफॉर्म पर बैठने के लिए बेंच लगाना है. लेकिन, राशि के अभाव में योजना रुकी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement