Advertisement
बहुत जल्द बिहार में उद्योग नीति में होगा बदलाव : श्याम रजक
बिहार में उद्योग लगाने में कोई परेशानी नहीं पटना : राज्य भर में 2005 के बाद उद्योग के क्षेत्र में कई बदलाव हुए हैं. उद्योग धंधा लगाने में किसी भी जिले में कोई परेशानी नहीं है. गांव-गांव में बिजली 22 से 24 घंटे तक रहती है. सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि […]
बिहार में उद्योग लगाने में कोई परेशानी नहीं
पटना : राज्य भर में 2005 के बाद उद्योग के क्षेत्र में कई बदलाव हुए हैं. उद्योग धंधा लगाने में किसी भी जिले में कोई परेशानी नहीं है. गांव-गांव में बिजली 22 से 24 घंटे तक रहती है. सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में कम कीमत में उद्योग धंधा लगाया जा सके. ये बातें आद्री परिसर में शुक्रवार को आद्री और इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहीं.
उन्होंने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बियाडा को जमीन हस्तांतरित किया गया है, ताकि छोटे उद्योग को बढ़ावा मिल सके.जीविका के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. उद्योग नीति में बहुत जल्द बदलाव किया जायेगा. बुनकरों के बने सामान की मार्केटिंग करने के लिए सरकार उन्हें बाजार देगी. जहां बुनकर खुद के सामान को बेच सके.
जॉन हॉपकिंस स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज के प्रोफेसर जोहान्स ने कहा कि नौकरी पैदा करना भारत की मूल चुनौती बनने जा रहा है क्योंकि देश में युवाओं की बड़ी आबादी है. बिना नौकरी आप जीवन की बुनियादी जरूरतों में निवेश नहीं कर सकते हैं. आद्री के सदस्य सचिव डॉ शैबाल गुप्ता ने कहा कि प्रोफेसर जोहान्स वर्षों से बिहार में विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने जैसे विषयों पर अनुसंधान करते रहे हैं. कार्यक्रम में आइजीसी इंडिया के प्रोग्राम पॉलिसी मैनेजर कुमार दास, अंजनी कुमार वर्मा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement