27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छह दिन बदले रूट से चलेंगी सात ट्रेनें, कई स्टेशनों पर सिग्नल सिस्टम को किया जाना है अपग्रेड

पटना : लखनऊ-राय बरेली रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य पूरा होने के साथ-साथ श्रीराज नगर, बछरावां और कुंदन गंज स्टेशनों पर सिग्नल सिस्टम अपग्रेड किया जाना है. अपग्रेडेशन का काम 17 से 22 जनवरी के बीच पूरा किया जायेगा. इससे पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में आने व गुजरने वाली सात एक्सप्रेस ट्रेनों की रूट में बदलाव […]

पटना : लखनऊ-राय बरेली रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य पूरा होने के साथ-साथ श्रीराज नगर, बछरावां और कुंदन गंज स्टेशनों पर सिग्नल सिस्टम अपग्रेड किया जाना है. अपग्रेडेशन का काम 17 से 22 जनवरी के बीच पूरा किया जायेगा. इससे पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में आने व गुजरने वाली सात एक्सप्रेस ट्रेनों की रूट में बदलाव किया गया है.

ट्रेनें और बदले रूट से चलने की तारीख : 12355 राजेंद्र नगर-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस : 18 व 21 जनवरी, 12875 पुरी-नयी दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस : 17,19 व 21 जनवरी, 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल : 17, 19 व 23 जनवरी, 12356 जम्मूतवी-राजेंद्र नगर अर्चना एक्सप्रेस : 19 व 22 जनवरी, 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस : 18 जनवरी, 12876 नयी दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस : 21 व 24 जनवरी और 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल : 17, 19 व 23 जनवरी.

18 व 19 को रद्द रहेगी हावड़ा-मोकामा-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन

पूर्व मध्य रेल के झाझा, बरौनी, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज रेलखंड पर 19 जनवरी को फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कार्य किया जाना है. इसको लेकर सुबह 6:45 बजे से 10:45 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा.

इससे रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा. इससे 18 जनवरी को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर और 19 को मोकामा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर रद्द की गयी है.

इसके साथ ही 19 जनवरी को झाझा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 63209 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर झाझा से 2:30 घंटे और भागलपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भागलपुर से एक घंटे की देरी से खुलेगी. 18 को सियालदह से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस बरौनी तक आयेगी और 19 को बरौनी स्टेशन से ही ट्रेन संख्या 13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस बनकर सियालदह के लिए रवाना होगी.

न्यू कूचबिहार स्टेशन पर रुकेगी न्यू तिनसुकिया-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस न्यू तिनसुकिया व राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13281/13282 का न्यू कूचबिहार स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया गया है.

पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13282 राजेंद्र नगर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 18 जनवरी से न्यू कूचबिहार स्टेशन पर अहले सुबह 3:40 बजे पहुंचेगी और 3:45 बजे आगे रवाना होगी. वहीं, न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13281 न्यू तिनसुकिया-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 20 जनवरी से न्यू कूचबिहार स्टेशन पर रात्रि 11:10 बजे पहुंचेगी व 11:15 बजे आगे के लिए रवाना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें