24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : किसान की हत्या पर फूटा गुस्सा, फोरलेन किया जाम

पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के मरची गांव में रविवार की रात हुई किसान रामाशीष सिंह की हत्या के बाद रविवार को ग्रामीणों व परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. शव सड़क पर रख जाम व हंगामा शुरू कर दिया. एक घंटा तक जाम की स्थिति फोरलेन पर रही. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर […]

पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के मरची गांव में रविवार की रात हुई किसान रामाशीष सिंह की हत्या के बाद रविवार को ग्रामीणों व परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. शव सड़क पर रख जाम व हंगामा शुरू कर दिया. एक घंटा तक जाम की स्थिति फोरलेन पर रही. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क से हटाया. पुलिस ने हत्या के मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 15 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गिरफ्तार छह में महिलाएं भी शामिल हैं. मृतक के पुत्र रॉकी, रौशन व राकेश का कहना है कि पिता ने विवाद में अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को यह बात बतायी थी, लेकिन पुलिस की ओर से सहयोग नहीं मिलने की स्थिति में यह घटना हुई. बाइपास थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन को लेकर गोतिया के बीच विवाद है. पुलिस ने बताया कि छह की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार लोगों में राम इकबाल सिंह, रिंकू देवी, सुनीता देवी, मिंता देवी, मीना देवी, रीना देवी शामिल हैं.
मृतक के बड़े भाई राजबल्ली सिंह ने बताया कि साढ़े सात बीघा जमीन को लेकर गोतिया विजय सिंह से अदावत चली आ रही है. इसी विवाद में दो अक्तूबर, 2019 को भतीजे उपेंद्र सिंह की भी गोली मार हत्या कर दी गयी थी. उस मामले में विजय सिंह अभी जेल में है. रविवार को भाई रामाशीष सिंह बुलेट से लौट रहा था. तभी बाइक सवार बदमाशों ने नजदीक से गोली मार हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें