पटना : बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा के बेटे मनीष रंजन के अपहरण मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे. पुलिस ने शनिवार को पटना व बक्सर जिले के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की.
Advertisement
पैक्स अध्यक्ष के अगवा बेटे की बरामदगी में हाथ खाली
पटना : बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा के बेटे मनीष रंजन के अपहरण मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे. पुलिस ने शनिवार को पटना व बक्सर जिले के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन, अगवा करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. वहीं, मनीष […]
लेकिन, अगवा करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. वहीं, मनीष जिस मोबाइल नंबर से अंतिम बार अपने पिता से बातचीत की, उस नंबर के व्यक्ति राजू कुमार से भी पुलिस ने बातचीत की. लेकिन, पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी है.
पिता के साथ परीक्षा देने गया दोस्त राघवेंद्र : संदेह के आधार पर पुलिस हिरासत में रखे गये मनीष के दोस्त राघवेंद्र को परीक्षा देने के लिए थाने से रिहा कर दिया गया.
राघवेंद्र के पिता की देखरेख में उसको एनएन कॉलेज भेजा गया, जहां उसने शनिवार की सुबह परीक्षा दी. पुलिस की मानें, तो अब राघवेंद्र को पूछताछ के लिए ही थाने लाया जायेगा. वहीं, दूसरी ओर जांच टीम इंद्रपुरी पहुंची, जहां वह किराये पर रूम लेकर पढ़ाई करता है. कमरे की तलाशी ली गयी और आसपास के छात्रों से बातचीत की गयी.
उल्लेखनीय है कि बक्सर के चौसा गांव के रहने वाला मनीष रंजन गुरुवार को शहर में इंजीनियरिंग की परीक्षा देने आया था. सांईं मंदिर मंदिर से सटे एक होटल से खाना खाकर बाहर निकलते ही लाल रंग की कार में सवार तीन बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद पीड़ित पिता ने शुक्रवार को पाटलिपुत्र थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement