पटना : अगले साल बिजली दर बढ़ाने संबंधी बिजली कंपनियों के टैरिफ पेटीशन पर शुक्रवार 11 बजे सुबह मुजफ्फरपुर से बिहार विद्युत विनियामक आयोग जनसुनवाई शुरू करेगा. मुजफ्फरपुर में एनबीपीडीसीएल के प्रस्ताव पर सुनवाई होगी. इसके बाद 14 फरवरी तक राज्य के चार अलग-अलग शहरों में इस जनसुनवाई का आयोजन होगा. इसमें आम और खास लोग शामिल होकर मौखिक या लिखित रूप में अपना सुझाव दे सकते हैं.
Advertisement
कल मुजफ्फरपुर से शुरू होगी जनसुनवाई
पटना : अगले साल बिजली दर बढ़ाने संबंधी बिजली कंपनियों के टैरिफ पेटीशन पर शुक्रवार 11 बजे सुबह मुजफ्फरपुर से बिहार विद्युत विनियामक आयोग जनसुनवाई शुरू करेगा. मुजफ्फरपुर में एनबीपीडीसीएल के प्रस्ताव पर सुनवाई होगी. इसके बाद 14 फरवरी तक राज्य के चार अलग-अलग शहरों में इस जनसुनवाई का आयोजन होगा. इसमें आम और खास […]
इस जनसुनवाई के बाद आयोग बिजली कंपनियों के बिजली दर बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर अध्ययन कर 20 मार्च तक निर्णय देगा. यह निर्णय राज्य में बिजली दरों को लेकर प्रभावी होगी. आयोग के सूत्रों का कहना है कि एसबीपीडीसीएल के प्रस्ताव पर यह जनसुनवाई 18 जनवरी को सुबह 11 बजे गया कलेक्टेरिएट के सभा कक्ष में होगी.
वहीं, एनबीपीडीसीएल के प्रस्ताव पर आठ फरवरी को सुबह 11 बजे बेतिया कलेक्टेरिएट में जनसुनवाई की जायेगी. 12 फरवरी को सुबह 11 बजे एसबीपीडीसीएल के प्रस्ताव पर भागलपुर कमिश्नर के सभा कक्ष में जनसुनवाई होगी. 13 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे पटना में बेली रोड के विद्युत भवन-2 के विनियामक आयोग के न्यायालय कक्ष में होगी. इसमें चारों बिजली कंपनियों के प्रस्तावों पर जनसुनवाई होगी.
इसमें बीएसएचपीसीएल, बीएसपीटीसीएल, बीजीसीएल और एसएलडीसी शामिल हैं. इसके साथ ही अंतिम सुनवाई 14 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे पटना स्थित विद्युत भवन-2 के विनियामक आयोग के न्यायालय कक्ष में होगी. इसमें एनबीपीडीसीएल और एसबीपीडीसीएल के प्रस्तावों को सुना जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement