Advertisement
पटना : ‘परीक्षा पे चर्चा’ को 18 को दिल्ली जायेंगे छात्र
पटना : नयी दिल्ली में ताल कटोरा स्टेडियम में 20 जनवरी को आयोजित किये जाने वाले ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में भाग लेने बिहार से 70 विद्यार्थी चयनित किये गये हैं. चयनित बच्चों में लड़के और लड़कियों की संख्या 35-35 है. इन विद्यार्थियों को 18 जनवरी तक दिल्ली पहुंचना है. ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में […]
पटना : नयी दिल्ली में ताल कटोरा स्टेडियम में 20 जनवरी को आयोजित किये जाने वाले ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में भाग लेने बिहार से 70 विद्यार्थी चयनित किये गये हैं. चयनित बच्चों में लड़के और लड़कियों की संख्या 35-35 है. इन विद्यार्थियों को 18 जनवरी तक दिल्ली पहुंचना है. ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बच्चों के साथ सीधा संवाद करेंगे. पूरे प्रदेश में सबसे अधिक पटना के 19 विद्यार्थी जा रहे हैं. इनमें 9 छात्र और 10 छात्राएं हैं. 18 जनवरी तक इन बच्चों को दिल्ली पहुंचाने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय सिंह ने संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं.
12 तक देनी है बच्चों के साथ जानेवाले शिक्षकों की जानकारी : जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे 12 जनवरी तक साथ जाने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं की जानकारी एवं अन्य यात्रा योजनाओं की जानकारी हर हाल में उपलब्ध करा दें. उन्होंने चिंता व्यक्त की है कि पूर्णिया, खगड़िया, सारण, वैशाली, दरभंगा,भागलपुर और नालंदा आदि जिलों ने बच्चों के साथ जाने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं की जानकारी अभी तक नहीं दी है. लिहाजा जिला शिक्षा पदाधिकारी इस मामले में तत्काल कदम उठाएं. बच्चों को रेल टिकट न मिले, तो वे अपने स्तर पर रेल टिकट करा सकते हैं. उसकी प्रतिपूर्ति बाद में शिक्षा परियोजना करेगी. बिहार के अररिया जिले से दो, किशनगंज से 6, पूर्णिया से 4, बेगूसराय से 6, खगड़िया से 4, पटना से 19, मुजफ्फरपुर से 6, सारण से 2, वैशाली से 2, दरभंगा से 4, समस्तीपुर से 6, भागलपुर से 2, भोजपुर से 3, मुंगेर से 2 और नालंदा से दो बच्चे चुने गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement