21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : शाम में बढ़ी ठंड, 8 व 9 को हो सकती है हल्की बारिश

पटना : सोमवार को सुबह 10 बजे के बाद आसमान साफ हुआ और धूप निकली. इससे लोगों को दिन में ठंड से थोड़ी राहत मिली. वहीं, आसमान साफ होने के बाद अधिकतम तापमान स्थिर रहा. हालांकि, न्यूनतम तापमान में करीब तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. इससे शाम होते ही ठंड का प्रकोप […]

पटना : सोमवार को सुबह 10 बजे के बाद आसमान साफ हुआ और धूप निकली. इससे लोगों को दिन में ठंड से थोड़ी राहत मिली. वहीं, आसमान साफ होने के बाद अधिकतम तापमान स्थिर रहा. हालांकि, न्यूनतम तापमान में करीब तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी.
इससे शाम होते ही ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो 8 व 9 जनवरी को सूबे में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे राजधानी सहित सूबे के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है और ठंड भी बढ़ जायेगी. बादलों की लुका-छिपी में धूप निकली रही और पछुआ हवा की रफ्तार भी काफी कम थी. दिन भर लोगों को ठंड से राहत मिली और लोगों ने गुनगुनी धूप का लुत्फ भी उठाया.
दो से छह घंटे की देरी से जंक्शन पहुंचीं एक्सप्रेस ट्रेनें
विलंब ट्रेनें
राजधानी एक्सप्रेस 3:15 घंटे
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 3:40 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 1:40 घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस 3:30 घंटे
मगध एक्सप्रेस 4:50 घंटे
ब्रह्मपुत्र मेल 6:30 घंटे
अमृतसर-हावड़ा एक्स. 2:20 घंटे
मुंबई-पाटलिपुत्र एक्स. 4:30 घंटे
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स. 3:40 घंटे
नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 2:30 घंटे
बागमती एक्सप्रेस 1:30 घंटे
गांधी धाम-कामाख्या 2:20 घंटे
गुवाहाटी पूर्वोत्तर एक्स. 5:40 घंटे
पटना : कुहासे में ट्रेनों की स्पीड कम हो गयी है. इससे पटना जंक्शन आने वाली अमूमन एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से चल रही है. सोमवार को दिल्ली के साथ-साथ गांधी धाम, बेंगलुरु, अमृतसर आदि शहरों से आने वाली ट्रेनें विलंब से पहुंची. विलंब परिचालन से पासिंग ट्रेनों के यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. इसकी वजह है कि यात्री समय से जंक्शन पहुंच जा रहे हैं. लेकिन, उन्हें ट्रेन के इंतजार में घंटों बैठना पड़ रहा है. खासकर, पटना से गुवाहाटी, कामाख्या, भागलपुर आदि जगह जाने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो रही है.
पटना : कक्षा 9 से ऊपर तक के स्कूल खुले, तो दिखी रौनक
मौसम की खराबी से देर से उड़े विमान
पटना : मौसम की खराबी से सोमवार को एक दर्जन विमानों का परिचालन देरी से हुआ. गो एयर की दिल्ली से पटना की फ्लाइट जी8 133 तीन घंटा 26 मिनट देरी से पटना पहुंची. स्पाइस जेट की मुंबइ से पटना एसजी 376 दो घंटे 32 मिनट लेट रही. गो एयर की जी8 131 दिल्ली-पटना 58 मिनट, एसजी 323 चेन्नई-पटना 55 मिनट, एसजी 6258 मुंबई-पटना 49 मिनट, जी8 761 कोलकाता-पटना एक घंटा 55 मिनट देर रही. जी8 515 हैदराबाद-पटना 1 घंटा 26 मिनट देर से पहुंची. जी8 585 27 मिनट, 6इ 485 34 मिनट, 6इ 787 26 मिनट देर रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें