Advertisement
पटना सिटी : पांच दिनों से लापता किशोर के परिजन सड़क पर उतरे, प्रदर्शन
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के सोनार टोली मुहल्ला से पांच दिनों से लापता 16 वर्षीय किशोर चिंटू की तलाश करने की मांग को लेकर आक्रोशित परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने अशोक राजपथ पर सड़क जाम कर पुलिस से खोजबीन करने की मांग की. परिजनों का आरोप है कि लापता की तलाश में […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के सोनार टोली मुहल्ला से पांच दिनों से लापता 16 वर्षीय किशोर चिंटू की तलाश करने की मांग को लेकर आक्रोशित परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने अशोक राजपथ पर सड़क जाम कर पुलिस से खोजबीन करने की मांग की. परिजनों का आरोप है कि लापता की तलाश में पुलिस तत्परता नहीं दिखा रही है.
इसी बात से नाराज होकर रविवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे पादरी की हवेली के पास लगभग दो घंटे तक सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस से भी नोकझोंक हुई. दारोगा अरुण कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और जाम हटवाया. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज जांच की जा रही है.
मंदिर से पूजा कर लौटा था घर: पिता ने बताया कि वह एक जनवरी को जल्ला हनुमान मंदिर से पूजा-अर्चना कर घर आया. इसके बाद मोबाइल पर फोन आने के बाद घर से निकल गया. उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है.
लापता के भाई ने बताया कि वह सीसीटीवी कैमरा बनाने का काम करता है. गुजरी बाजार में दुकान भी है. चिंटू मोबाइल भी नहीं ले गया है. दो दिनों तक खोजबीन की. लेकिन जब पता नहीं चला, तब मां सुतली देवी तीन जनवरी को खाजेकलां थाना में लापता होने का मामला दर्ज कराया. जिसके आधार पर पुलिस खोजबीन कर रही है. खाजेकलां थानाध्यक्ष सनोवर खा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement