36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के सभी अपराधियों का तैयार होगा बायोमीटरिक रिकॉर्ड

पटना : राज्य के सभी अपराधियों का बायोमीटरिक रिकॉर्ड तैयार कराया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी कर ली है और जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके लिए सभी थानों में डिजिटल कैमरा और फिंगर प्रिंट एकत्र करने के लिए स्कैनर मुहैया करा दिया जायेगा. हालांकि फिलहाल […]

पटना : राज्य के सभी अपराधियों का बायोमीटरिक रिकॉर्ड तैयार कराया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी कर ली है और जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके लिए सभी थानों में डिजिटल कैमरा और फिंगर प्रिंट एकत्र करने के लिए स्कैनर मुहैया करा दिया जायेगा.

हालांकि फिलहाल इसकी शुरुआत प्रत्येक जिले के प्रमुख थाना से होने जा रही है. आने वाले चार-पांच महीने में इसके पहले चरण का काम पूरा होने की संभावना है. इसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से राज्य के सभी 1064 थानों में बहाल कर दिया जायेगा. इस रिकॉर्ड को तैयार करने के लिए थानों में आने वाले सभी पेशेवर और सजायाफ्ता अपराधियों का फिंगर-प्रिंट लिया जायेगा.
साथ ही उनके चेहरे की तस्वीर भी ली जायेगी. इस तरह से किसी अपराधी का पूरा बॉयोमीटरिक रिकॉर्ड तैयार किया जायेगा. इसमें खासतौर से ऐसे अपराधियों को फोकस किया जायेगा, जो बार-बार किसी आपराधिक मामले में जेल जाते रहते हैं. शराब की तस्करी में जुड़े सभी तरह के पेशेवर अपराधियों को भी खासतौर से चिन्हित करके इनका रिकॉर्ड तैयार किया जायेगा.
राज्य के सभी तरह के अपराधियों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने की यह खास पहल पहली बार की जा रही है. इसमें कितने अपराधियों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार होगा, यह तो सभी अपराधियों का बायोमीटरिक डाटा संग्रह करने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल अपराधियों की स्क्रूटनी की जा रही है.
अपराधियों को छांटने के बाद इसे संग्रह करने का काम शुरू किया जायेगा. फिर भी एक अनुमान के मुताबिक राज्य में इसके अंतर्गत करीब 30 हजार अपराधियों का रिकॉर्ड तैयार किया जायेगा. इस प्रक्रिया में खासतौर से फेस रिकॉनाइजिंग सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है. इस रिकॉर्ड के तैयार होने के बाद किसी कांड में अपराधियों या संदिग्धों के बायोमीटरिक का मिलान पहले से मौजूद डाटाबेस से किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें