Advertisement
पटना : भाग कर शादी करने पर भाई ने बहन को जम कर पीटा
पटना : शादी के बाद शुक्रवार को पहली बार अपने मायके पहुंची कल्पना (काल्पनिक नाम) नाम की एक महिला की उसके ही भाई ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद नाराज महिला एसके पुरी थाना क्षेत्र के पुनाईचक स्थित संप हाउस नाले के किनारे पहुंची और वहीं रोने लगी. पास में ही […]
पटना : शादी के बाद शुक्रवार को पहली बार अपने मायके पहुंची कल्पना (काल्पनिक नाम) नाम की एक महिला की उसके ही भाई ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद नाराज महिला एसके पुरी थाना क्षेत्र के पुनाईचक स्थित संप हाउस नाले के किनारे पहुंची और वहीं रोने लगी. पास में ही बैठे एक नाबालिग लड़के ने काजल के नाले में कूद कर जान देने की अफवाह फैला दी. अफवाह को हकीकत मान कर घर वालों ने पुलिस थाने को सूचित किया और पुलिस के साथ नाले में कल्पना को खोजने पहुंच गये. करीब एक घंटे बाद पुलिस को पता चला कि महिला बसावन पार्क में बैठी है.
पुलिस महिला को लेकर थाना पहुंची, जहां पर उसने अपनी आपबीती बतायी, तो मामला शांत हुआ. पुलिस को दिये बयान में कल्पना ने बताया कि वह पुनाईचक स्थित स्लम एरिया में रहती है. अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. लेकिन घर वाले तैयार नहीं थे, कई बार शादी के लिए बोला, लेकिन वे नहीं माने. अंत में वह घर से भाग गयी और उसने प्रेमी से मंदिर में शादी रचा ली. शादी के तीन महीने बाद वह घर पहुंची, तो भाई नाराज हो गया और उसने पीटना शुरू कर दिया. पति ने छुड़ाने का काफी प्रयास किया, लेकिन घरवाले नहीं माने.
महिला के नाले में कूद कर आत्महत्या की खबर जैसे ही मिली पूरी टीम के साथ वहां पहुंच गयी. करीब एक घंटे तक नाले में काफी खोजबीन की गयी, लेकिन बाद में पता चला कि महिला बसावन पार्क में बैठी है. महिला व घर वालों को थाना लाया गया, जहां से देर शाम सबको घर भेज दिया गया.
राजेश सिंह प्रभाकर, सचिवालय डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement