28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉल नहीं दिया तो कर दिया लहूलुहान

पटना: बीएन कॉलेज के परिसर में क्रिकेट खेल रहे छात्रवास के छात्रों ने बॉल नहीं देने पर स्थानीय तीन युवकों को विकेट व बैट से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. तीनों को घायल अवस्था में पीएमसीएच में भरती कराया गया है. घायलों में राजीव कुमार उर्फ राजा, चिंटू कुमार व रंजीत कुमार शामिल है. ये […]

पटना: बीएन कॉलेज के परिसर में क्रिकेट खेल रहे छात्रवास के छात्रों ने बॉल नहीं देने पर स्थानीय तीन युवकों को विकेट व बैट से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. तीनों को घायल अवस्था में पीएमसीएच में भरती कराया गया है.

घायलों में राजीव कुमार उर्फ राजा, चिंटू कुमार व रंजीत कुमार शामिल है. ये तीनों भंवर पोखर ग्वाल टोली के निवासी है. राजीव कुमार का सिर फटा है और चिंटू के शरीर के कई अंगों में चोट आयी है, जबकि रंजीत को हल्की चोट आयी है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. हालांकि पीरबहोर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दे कर मामले को शांत करा दिया. घायल छात्रों के बयान पर बीएन कॉलेज छात्रवास के अंजनी समेत आधा दर्जन से अधिक छात्रों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

शाम में घूमने गये थे तीनों युवक : घायल राजीव कुमार उर्फ राजा ने बताया कि रंजीत व चिंटू के साथ बुधवार की शाम बीएन कॉलेज परिसर में घूमने गया था. उस समय छात्रवास के छात्र क्रिकेट खेल रहे थे. वे लोग जब भी बड़ा शॉट मारते, तो उसे लाने के लिए कहते थे. उन लोगों ने दो-तीन बार बॉल लाकर दे दिया.

इसके बाद फिर से वे लोग बॉल लाने के लिए कहने लगे. हमने मना किया और कहा कि आप खुद बॉल लाइये. हमें क्यों परेशान कर रहे है. इस बात को लेकर वहां के छात्र गुस्से में आ गये और बैट व विकेट से मारना शुरू कर दिया. वे लोग किसी तरह से वहां से जान बचा कर बाहर की ओर भागे. इधर पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

आये दिन करते हैं गुंडागर्दी
स्थानीय लोगों व व्यवसायियों का आरोप है कि बीएन कॉलेज हॉस्टल के छात्र हमेशा गुंडागर्दी करते हैं. कभी स्थानीय लोगों से तो कभी व्यवसायियों से मारपीट की घटना को अंजाम देते है. उन लोगों के खिलाफ शिकायत भी की जाती है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इसके कारण लोग उनसे पंगा लेना नहीं चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें