पटना सिटी: विरोध व तनातनी के बीच बुधवार को भी खटाल हटाने निकली टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ खाजेकलां थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 59 व 60 में अभियान चलाया गया.
खाजेकलां थाना क्षेत्र में अभियान के दौरान टीम ने वार्ड संख्या 59 के नौजर कटरा में स्थित नौजर घाट पार्क का अतिक्रमण कर झोंपड़ी डाले लोगों को हटाया .
इस दौरान बुलडोर से स्थायी निर्माण को भी ढाया गया. टीम ने वार्ड संख्या 60 में पक्की गौरेया से लाला टोली के बीच खटाल की सूचना पर अभियान चलाया . इस दौरान पशु तो नहीं मिले, लेकिन सड़कों पर से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया. अभियान में मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, मो शाहजहां , रामप्रवेश व मनोज कुमार शामिल थे. गुरुवार को मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 61 में अभियान चलाया जायेगा.