पटना : जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पुराने कुओं का भी जीर्णोद्धार कराना है. इसके लिए योजना बनायी गयी है. जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत कुओं को भी चिह्नित किया जा रहा है. डीएम ने पिछले दिनों हुई बैठक में सभी अंचलाधिकारियों काे निर्देश दिया था कि वह सार्वजनिक जल संचयन संरचनाआें की पहचान कर उसे अतिक्रमणमुक्त करायें.
Advertisement
जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत कुआें का भी होगा जीर्णोद्धार
पटना : जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पुराने कुओं का भी जीर्णोद्धार कराना है. इसके लिए योजना बनायी गयी है. जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत कुओं को भी चिह्नित किया जा रहा है. डीएम ने पिछले दिनों हुई बैठक में सभी अंचलाधिकारियों काे निर्देश दिया था कि वह सार्वजनिक जल संचयन संरचनाआें की पहचान कर उसे […]
इसके लिए मनरेगा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग एवं लाेक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल काे निर्देश दिया गया है. सभी सार्वजनिक जल संचयन संरचना का जीणाेद्धार कराने की तैयारी है.
अंचल में मौजूद कुओं की हो रही है तलाश : डीएम कुमार रवि ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी एवं सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि अपने-अपने क्षेत्र में कुंओं की पहचान कर उसका जीर्णोद्धार करायें. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी है.
इसके अलावा जिला कृषि पदाधिकारी काे जैविक खेती एवं टपकन सिंचाई को प्राेत्साहित करने के लिए कहा था. उसकी तैयारी चल रही है. वहीं सौर ऊर्जा के प्रोत्साहन के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग से कहा था ताकि ऊर्जा की बचत हो सके.
सात निश्चय की योजनाओं को समय पर करें पूरा
पटना. 30 दिसंबर को सीएम की समीक्षा बैठक के बाद बुधवार को नये साल के अवसर पर डीएम कुमार रवि ने डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
डीएम ने कहा कि सरकार की जल-जीवन-हरियाली, मानव शृंखला, भू अर्जन, दाखिल-खारीज और सात निश्चयों से संबंधित सभी योजनाओं व अन्य दायित्वों को सत्यनिष्ठा एवं कर्मठता से पूरा करें. डीएम ने सभी को नये साल की शुभकामना दी. इस अवसर पर नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement