पटना : नये साल में राज्य के मरीजों को कई सुविधाएं मिलने जा रही हैं. सबसे बड़ी सुविधा आइजीआइएमएस में बन रहा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट होगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसे फरवरी में शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद बड़ी संख्या में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज कम खर्च में मिल सकेगा.
Advertisement
फरवरी में शुरू हो जायेगा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट
पटना : नये साल में राज्य के मरीजों को कई सुविधाएं मिलने जा रही हैं. सबसे बड़ी सुविधा आइजीआइएमएस में बन रहा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट होगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसे फरवरी में शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद बड़ी संख्या में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज कम खर्च में मिल सकेगा. फिलहाल इसमें 100 बेड […]
फिलहाल इसमें 100 बेड होंगे. यहां अत्याधुनिक मशीनें भी होंगी. इसके साथ ही यहां 500 बेड का नया अस्पताल बनकर तैयार हो सकता है. आइजीआइएमएस परिसर में 200 बेड के नेत्र अस्पताल बनाने की दिशा में भी काम आगे बढ़ेगा. अस्पताल में कई नयी रिसर्च होंगी.
साथ ही 2020 में पीएमसीएच में स्कीन बैंक बनकर तैयार हो सकता है. इसके बनने से जले हुए मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा. खासतौर से 50 प्रतिशत से ज्यादा जले मरीजों की जान बचाने में इससे बड़ी मदद मिलेगी. नये वर्ष में इसके बर्न आइसीयू में बेड की संख्या भी बढ़ जायेगी.
वहीं पटना एम्स में कार्डियक सर्जरी की शुरुआत हो जायेगी इसके साथ ही किडनी रोग विभाग की भी स्थापना नये वर्ष में होगी. अभी पटना एम्स में 850 बेड हैं और दो को छोड़ सभी विभाग कार्यरत हैं. नये वर्ष में पटना एम्स में विकास के कई अन्य कार्य भी होंगे.
अल्याधुनिक सुविधाओं वाला होगा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट : आइजीआइएमएस में बनने वाले स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में देश के टॉप कैंसर अस्पतालों की तरह सुविधाएं रहेंगी. करीब 138 करोड़ की लागत से इसे बनाया जा रहा है. यहां अत्याधुनिक जांच रहेगी. उदाहरण के लिए यहां पोजिट्रॉन इमीशन टोमोग्राफी स्कैन जैसी मशीनें भी होंगी.
इससे शरीर में कैंसर कोशिकाओं की सटीक जानकारी फौरन मिलती है. यह शरीर में छिपी छोटी से छोटी कैंसर कोशिकाओं की भी पहचान कर लेगी. इससे तमाम प्रकार के कैंसर को पहले स्टेज में ही ठीक किया जा सकेगा. लीनियर एक्सीलेटर, टारगेटेड बीम थेरेपी, ब्रेकी थेरेपी, कोबाल्ट मशीन आदि से भी इलाज होगा.
नयी तकनीक से इलाज होने पर मरीजों साइड इफेक्ट भी कम झेलने पड़ेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इसके बनने के बाद राज्य के कैंसर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. सेंटर के 5 मंजिलें भवन का निर्माण इमरजेंसी के पास वाली जमीन पर हुआ है. इसके निचले तल्ले पर ओपीडी, पहले पर प्रशासनिक भवन, दूसरे पर वार्ड, चौथे पर आॅपरेशन थिएटर और छत पर हेलीपैड बनेगा भी बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement