36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2020 चुनाव में मिलेंगी पहले से ज्यादा सीटें : सुशील मोदी

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नववर्ष के मौके पर बधाई और शुभकामना देने के लिए बड़ी संख्या में सरकार के कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद समेत अन्य विशिष्ट अतिथि तथा आम लोग भी पहुंचे. एक अणे मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास में सीएम ने लोगों की बधाइयां व शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए उन्हें भी […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नववर्ष के मौके पर बधाई और शुभकामना देने के लिए बड़ी संख्या में सरकार के कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद समेत अन्य विशिष्ट अतिथि तथा आम लोग भी पहुंचे. एक अणे मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास में सीएम ने लोगों की बधाइयां व शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए उन्हें भी नववर्ष की बधाई दी. इसमें बड़ी संख्या में नवयुवक, महिलाएं और वृद्ध भी शामिल थे.

सीएम को बधाई देने वाले प्रमुख लोगों में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पीएचइडी मंत्री बिनोद नारायण झा, समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, एमएलसी संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, संजय सिंह, ललन सर्राफ, पूर्व सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ब्यासजी, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, पूर्व डीजीपी केएस द्विवेदी, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, ओपी शाह, अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, ओम प्रकाश सेतु व अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे. इस दौरान सीएम ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के कैलेंडर का लोकार्पण किया. इस दौरान प्राधिकरण के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें