फुलवारीशरीफ : बुधवार को बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बिहार कृषि डायरी वर्ष 2020 का लोकार्पण बामेती पटना के सभागार में किया. मंत्री ने कहा कि कृषि डायरी में खाद्यान्न एवं बागवानी फसलों की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ प्रत्येक माह में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में किये जाने वाले महत्वपूर्ण कृषि कार्यों का वर्णन किया गया है. इस कृषि डायरी के अंतिम पृष्ठ पर जल-जीवन-हरियाली का संदेश भी प्रकाशित किया गया है. जो पर्यावरण को संरक्षित करने में सहायक सिद्ध होगा.
Advertisement
कृषि डायरी के जरिये जल-जीवन-हरियाली का संदेश
फुलवारीशरीफ : बुधवार को बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बिहार कृषि डायरी वर्ष 2020 का लोकार्पण बामेती पटना के सभागार में किया. मंत्री ने कहा कि कृषि डायरी में खाद्यान्न एवं बागवानी फसलों की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ प्रत्येक माह में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में किये जाने वाले महत्वपूर्ण कृषि […]
निरंतर बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर उपज में बढ़ोतरी हमारी पहली आवश्यकता है. कृषि डायरी में दर्ज जानकारियों से किसानों को काफी फायदा होगा. कृषि अनुसंधान संस्थानों द्वारा फसलोत्पादन की उन्नत तकनीक विकसित की गयी है. किसान भाई-बहन इन्हें अपनाकर खेत की उपज बढ़ा सकते हैं.
कृषि डायरी में तकनीकी जानकारी के साथ-साथ विभाग द्वारा संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाहित किया गया है. यह डायरी राज्य के पदाधिकारियों, किसान भाइयों एवं बहनों के लिए और अधिक सूचनाप्रद साबित होगी. मंत्री ने कहा कि आज की खेती की परिस्थितियां पहले की तुलना में पूरी तरह से बदल गयी है. अब एक ही खेत में कई बार फसल उगायी जाती है. किसानों पर बाजार का भी दबाव है.
जलवायु परिवर्तन से जुड़ी समस्याएं किसानों के सामने हैं. बिहार में खेती की जोत बहुत छोटी है. राज्य में 90 प्रतिशत से अधिक किसान लघु एवं सीमांत श्रेणी की हैं, जिनके जोत का आकार एक हेक्टेयर से भी कम है. इन परिस्थितियों में ही हमें किसानों की आमदनी को बढ़ाना है. इसके लिए कृषि विभाग कृषि रोड मैप बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है.
रोड मैप के वार्षिक लक्ष्यों के अनुरूप विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इस अवसर पर कृषि निदेशक आदेश तितरमारे, निदेशक, पीपीएम गणेश कुमार, निदेशक, बसोका अशोक प्रसाद, बामेती के निदेशक डाॅ जितेंद्र प्रसाद सहित मुख्यालय के विभागीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement