17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 11 दिनों से लापता आमिर का शव गड्ढे में मिला

प्रखंड और डीएसपी कार्यालय से कुछ दूरी पर पुलिस ने किया बरामद दंगे में नामजद अभियुक्तों की निशानदेही पर हुई कार्रवाई फुलवारीशरीफ : 21 दिसंबर को राजद बिहार के बंद के दौरान लापता 19 वर्षीय आमिर हंजला का शव मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे फुलवारी प्रखंड और डीएसपी कार्यालय से महज 100 मीटर की […]

प्रखंड और डीएसपी कार्यालय से कुछ दूरी पर पुलिस ने किया बरामद
दंगे में नामजद अभियुक्तों की निशानदेही पर हुई कार्रवाई
फुलवारीशरीफ : 21 दिसंबर को राजद बिहार के बंद के दौरान लापता 19 वर्षीय आमिर हंजला का शव मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे फुलवारी प्रखंड और डीएसपी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर पानी भरे गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया. घटना में शामिल अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया. हारुण नगर सेक्टर तीन में किराये के मकान में रह रहे मो सुहैल का 19 वर्षीय बेटा आमिर हंसला राजद के बिहार बंद के दौरान जुलूस में मची भगदड़ के बाद से लापता था.
भगदड़ के दौरान अपराधियों ने उसे रोड से खींच लिया और पीट-पीट और चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया. अपराधी इतने शातिर थे कि शव को प्रखंड और डीएसपी कार्यालय के पास जलकुंभीनुमा से भरे गड्ढे में गाड़ दिया था. मृतक का चेहरा सही था कमर से कुछ ऊपर बायें ओर फटा हुआ था इसके प्रतीत होता है कि चाकू से वार किया होगा और सिर पर चोट के निशान थे.
गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर शव हुआ बरामद: दंगे में नामजद अभियुक्त चैतु को मख्दमपुर से रहीस पासवान को छपरा से विकास कुमार को मुजफ्फरपुर से दीपक कुमार को आरा और ठेंलवा की जहानाबाद से गिरफ्तारी बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया.
हालांकि पुलिस बताने से परहेज कर रही है कि आमिर की हत्या किसने और क्यों की. डीएसपी संजय पांडेय ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की हत्या कैसे की गयी. लाश फूली हुई थी और बदबू भी आ रही थी. देखने से लगा रहा था की हत्या उसी दिन कर दी गयी थी जिस दिन उपद्रवियों ने उसे अगवा किया था.
छह भाइयों में चौथे नंबर पर था आमिर
मूल रूप से दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के मिर्जापुर गांव के रहने वाले मो सुहैल हारुणनगर सेक्टर तीन के स्व नौशाद खान के घर में बतौर किरायेदार हैं. मो सुहैल के छह बेटे में चौथे नंबर का बेटा था आमिर. आमिर फुलवारी में एक बैग कारखाने में काम करता था.
फुलवारी के चप्पे-चप्पे में तैनात रही पुलिस: किसी घटना को निबटने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही. सोमवार की देर रात भारी संख्या में पुलिस फुलवारीशरीफ आने लगी. इसके अलावा आसपास के थानेदार और पुलिस बल तैनात रही. भाकपा माले की टीम ने मृतक के पिता को दी सांंत्वना.
पिता मो सोहौल ने की पहचान
शव बरामद होने के बाद जब पुलिस ने पहचान के लिए मृतक के पिता मो सोहैल को ले गयी तो बेटे की लाश देखते ही कहा कि अल्लाताला ने इसकी उम्र इतनी लिखी थी. वह बार-बार कह रहे थे कि बेटे आमिर हंजला का चेहरा दिखा दो. उन्होंने कहा कि बेटा तो चला गया.
अब लोग आपस में मेल मिलाप से रहे. उधर मां अनवरी खातून शव मिलने की सूचना मिलते ही बेहोश हो गयी. अमिर की मां अनवरी खातून पिता सोहैल भाई बहनों का रो-रो का बुरा हाल था. प्रशासन किसी घटना से बचने के लिए अमीर के जनाजे को फुलवारीशरीफ कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक नहीं कराने का निर्णय लिया और चितकोहरा कब्रिस्तान में हजारों नम आंखों ने सुपुर्द ए खाक किया.
पीड़ित परिवार से िमली भाकपा माले की टीम
माले नेता साधु शरण योगेंद्र यादव गुरुदेव दास सहित अन्य ने मृतक आमिर के पिता मो सोहैल से मुलाकात कर सांत्वना दी. माले नेता साधु शरण ने बताया कि मृतक के परिवार को पुलिस ने बताया कि संगतपर का दीपक नोनिया अपने साथियों के साथ मिलकर आमिर की हत्या चाकू से गोद-गोद कर दी और लाश पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया.
पुलिस ने मुजफ्फरपुर में दीपक और अन्य हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तो दीपक का अन्य सहयोगी फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें