24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एक लाख घरों से निकलने वाला गंदा पानी होगा शुद्ध, बनी योजना

पटना : शहर के कंकड़बाग और दीघा क्षेत्र के 99,108 घरों के सीवरेज, बाथरूम, रसोई से निकलने वाले गंदे पानी को शुद्ध करने का प्रोजेक्ट सोमवार से शुरू हो गया. एक होटल में कार्यक्रम आयोजित कर बुडको, एनएमसीजी व एसटीपी-सीवरेज पाइप लाइन का निर्माण करने वाली कंपनी वीए टेक वॉबैग के बीच त्रिपक्षीय एकरारनामा पूरा […]

पटना : शहर के कंकड़बाग और दीघा क्षेत्र के 99,108 घरों के सीवरेज, बाथरूम, रसोई से निकलने वाले गंदे पानी को शुद्ध करने का प्रोजेक्ट सोमवार से शुरू हो गया. एक होटल में कार्यक्रम आयोजित कर बुडको, एनएमसीजी व एसटीपी-सीवरेज पाइप लाइन का निर्माण करने वाली कंपनी वीए टेक वॉबैग के बीच त्रिपक्षीय एकरारनामा पूरा किया गया.

इस दौरान नगर विकास व आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर, नमामि गंगे के इडी प्रोजेक्ट के हेड अशोक कुमार, बुडको के एमडी चंद्रशेखर सिंह और कंपनी के पंकज सचदेवा सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे. आनंद किशोर ने बताया कि इसस शहरवासियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.
बुडको, निर्माण कंपनी व एनएमसीजी के बीच करार
प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2018 के मई माह में निविदा आमंत्रित की गयी थी. इस वर्ष 14 दिसंबर को निविदा में सफल कंपनी ने बैंक गारंटी जमा की थी. इस प्रोजेक्ट में बुडको को केवल 40 फीसदी राशि कंपनी को देनी है.
शेष 60 फीसदी राशि 15 वर्षों के दौरान संचालन और मेंटेन करने के दौरान दी जानी है. पटना शहर में छह एसटीपी व सीवरेज पाइपलाइन का निर्माण होगा, जिसमें दीघा व कंकड़बाग का इलाका शामिल है. इसकी लागत 3594.59 करोड़ रुपये होगी. 350 एमएलडी की क्षमता की एसटीपी और कुल 1160.50 किमी के सीवरेज नेटवर्क का निर्माण किया जाना है.
पांच हजार करोड़ से अधिक का काम : नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत राज्य में 50 प्रोजेक्टों पर काम किया जा रहा है. इस पर पांच हजार करोड़ खर्च होंगे. पटना के अलावा बक्सर, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, दानापुर, मनेर, फुलवारीशरीफ, फतुहा, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, व भागलपुर में एसटीपी व सीवरेज नेटवर्क का काम किया जा रहा है.
दीघा सीवरेज योजना
सीवरेज नेटवर्क:303 किमी
एसटीपी : 100 एमएलडी क्षमता
रखरखाव : 15 वर्ष
कंकड़बाग सीवरेज योजना
सीवरेज नेटवर्क:150 किमी
एसटीपी:50 एमएलडी क्षमता
रखरखाव : 15 वर्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें