फतुहा/खुसरूपुर : जगमाल बीधा गांव में शनिवार को हुई किशोर कन्हैया के हत्या मामले में एक दिन बाद भी प्राथमिकी नहीं दर्ज हो पायी है.वहीं हत्या के कारणों का भी कुछ पता नहीं चलने से हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है. हालांकि पुलिस उसके मित्र जगमालबीधा निवासी शिवम उर्फ छोटे की तलाश में छापेमारी कर रही है.
खुसरूपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा कुछ नहीं बताया जा रहा है. पूछे जाने पर किसी से कोई दुश्मनी से भी इन्कार किया है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कन्हैया और शिवम दोनों मित्र थे. दोनों के बीच किसी मोबाइल को लेकर रुपये का लेन-देन का विवाद था हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
मृतक के परिजन फर्द बयान देने में देरी कर रहे हैं इसलिए चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज किया जायेगा. विदित हो कि शनिवार की दोपहर मृतक कन्हैया को उसके घर की छत पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. कन्हैया के मां और बहन के अनुसार हत्या के समय उसका मित्र शिवम छत पर ही था.घटना के बाद से वह फरार है.