पटना : कुशवाहा पारिवारिक मिलन समारोह में राजनीतिक दलों से आबादी के अनुसार राजनीतिक भागीदारी देने की चर्चा की गयी. समारोह में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में नीतीश सरकार द्वारा शराबबंदी व दहेज उन्मूलन काम की सराहना की गयी. जल, जीवन व हरियाली पर भी चर्चा हुयी. समाज के लोगों ने कहा कि सामाजिक व सांस्कृतिक उत्थान की दिशा में मुख्य रूप से जातिबंधन तोड़ने अंतरजातीय शादी को बढ़ावा देना होगा.
राजनीतिक सत्ता से ही विकास के सारे दरवाजे खुलने से अधिक से अधिक से राजनीतिक भागीदारी मिले. मिलन समारोह में समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लिए आपसी समन्वय कराने का निर्णय लिया गया.
इस मौके पर मौर्य सम्मान से जज ऋचा राज, पत्रकारिता के क्षेत्र में सुधीर सिंह, सामाजिक क्षेत्र में चंद्रिका दांगी व नागमणि कुशवाहा, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ वीरेंद्र कुमार मौर्य, सुमन कुशवाहा, नवनीत कुशवाहा, मंजुल कुशवाहा सहित अन्य को सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, विधान पार्षद सीपी सिन्हा, विधायक सत्यदेव कुशवाहा, जे पी वर्मा, पूर्व मंत्री सीता सिन्हा सहित समाज के अन्य गण्यमान्य शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशवाहा कल्याण महासभा के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह शांतनु, संचालन महासचिव मनोज कुमार व धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मौर्य ने किया.