पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद गया की फल्गु नदी में पूरे साल पानी बरकरार रखने की व्यवस्था के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है. इसकी जिम्मेदारी दिल्ली की एक कंपनी को दी गयी है. इस कंपनी को डीपीआर 31 मार्च, 2020 तक जल संसाधन विभाग को सौंपने की समय-सीमा दी गयी है.
Advertisement
फल्गु में पूरे साल रहेगा पानी, बन रही डीपीआर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद गया की फल्गु नदी में पूरे साल पानी बरकरार रखने की व्यवस्था के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है. इसकी जिम्मेदारी दिल्ली की एक कंपनी को दी गयी है. इस कंपनी को डीपीआर 31 मार्च, 2020 तक जल संसाधन विभाग को सौंपने की […]
डीपीआर पर राज्य योजना समिति और राज्य कैबिनेट की स्वीकृति के बाद फल्गु नदी में काम शुरू हो जायेगा. फिलहाल इस नदी की वर्तमान स्थिति, नदी का पानी रोकने और निकासी सहित अन्य बिंदुओं पर जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों की टीम ने 18 और 22 दिसंबर को इसका निरीक्षण किया था.
सूत्रों का कहना है कि फल्गु नदी के जीर्णोद्धार को लेकर प्रदेश सरकार यहां रबड़ डैम बनाने पर विचार कर रही है. इसको लेकर पिछले दिनों जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों के सामने रबड़ डैम बनाने वाली कंपनी ने पटना में प्रेजेंटेशन भी दिया था.
इसमें बताया गया है कि इस डैम के बनने से फल्गु नदी की पानी का 100 फीसदी उपयोग हो सकेगा, क्योंकि गर्मी के मौसम में यह नदी लगभग नाले का रूप ले लेती है. गया में पिंडदान के लिए फल्गु नदी का धार्मिक महत्व है. इसकी भौगोलिक संरचना ऐसी है कि इसमें पानी का ठहराव नहीं होता. इस नदी में बालू के करीब 25 फुट नीचे पानी की उपलब्धता रहती है.
हालांकि, बारिश के मौसम में इस नदी में भरपूर पानी आ जाता है. डैम बनाकर इस पानी को संरक्षित करने, पेयजल और सिंचाई के लिए उपयोग करने की योजना है. ऐसा होने पर क्षेत्र का ग्राउंड वाटर लेवल बढ़ेगा, सिंचाई का पानी मिलने से फसलों को फायदा होगा.
और आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी.
क्या है रबड़ डैम
रबड़ डैम छोटी नदियों पर बनाया जाता है. इसमें कंक्रीट की नींव पर एक रबड़ ब्लाडर ही डैम और स्पिल-वे का काम करता है. यह ब्लाडर बुलेटप्रूफ होता है और इसमें हवा, पानी या दोनों का मिश्रण भरा जाता है. इसको जरूरत के मुताबिक बड़ा या छोटा किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement