36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघा व कंकड़बाग एसटीपी बनाने के लिए कंपनी तैयार

पटना : आखिरकार दीघा व कंकड़बाग में बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व सीवरेज पाइप लाइन के लिए कंपनी तैयार हो गयी है. दोनों जगहों पर एसटीपी व पाइप लाइन निर्माण के लिए बुडको निविदा की मात्र 40% राशि ही कंपनी को देगाी. शेष 60% राशि 15 वर्षों के लिए मेंटेनेंस के दौरान किस्तवार दी […]

पटना : आखिरकार दीघा व कंकड़बाग में बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व सीवरेज पाइप लाइन के लिए कंपनी तैयार हो गयी है. दोनों जगहों पर एसटीपी व पाइप लाइन निर्माण के लिए बुडको निविदा की मात्र 40% राशि ही कंपनी को देगाी. शेष 60% राशि 15 वर्षों के लिए मेंटेनेंस के दौरान किस्तवार दी जायेगी. फिलहाल मामला एग्रीमेंट तक पहुंच गया है.

इन दोनों प्रोजेक्टों में बकायदा काम शुरू करने के लिए बुडको, निर्माण एजेंसी व नेशनल मिशन ऑफ क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के बीत त्रिपक्षीय करार होना बाकी है. बुडको के एमडी चंद्रशेखर सिंह के अनुसार एक से दो सप्ताह के अंदर करार हो जायेगा. जनवरी से इन दोनों प्रोजेक्टों पर काम शुरू होंगे. गौरतलब है कि राशि देने के तरीके को लेकर निविदा में सफल होने के बावजूद कंपनी काम शुरू करने में आनाकानी कर रही थी.
150 एमएलडी क्षमता वाला है दीघा व कंकड़बाग एसटीपी : दीघा में 824 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व सीवरेज पाइप लाइन का निर्माण किया जाना है. इससे दीघा में 288 किमी सीवरेज नेटवर्क को जोड़ा जायेगा. इसकी क्षमता 100 एमएलडी प्रतिदिन गंदे पानी की सफाई की
होगी. इस प्रोजेक्ट के तहत 61,492 घरों में सीवरेज का पानी निकासी के लिए कनेक्शन दिया जाना है. कंकड़बाग एसटपी की क्षमता 50 एमएलडी प्रतिदिन पानी साफ करने की रहेगी. इसके लिए 150 किमी लंबा सीवरेज पाइप लाइन लगाया जायेगा. कुल 37,616 घरों में सीवरेज का पानी निकासी के लिए जोड़ा जाना है. इसकी प्रोजेक्ट की लागत लगभग 578 करोड़ है.
इन जगहों पर भी शुरू होने हैं प्रोजेक्ट
इसके अलावा दानापुर में 25 एमएलडी क्षमता वाला एसटीपी का प्रोजेक्ट है. वहीं, 53.81 करोड़ से मोकामा, 35.48 करोड़ से फतुहा एसटीपी, 35.88 करोड़ से बख्तियारपुर एसटीपी, 41 करोड़ से मनेर एसटीपी, 103.27 करोड़ से दानापुर एसटीपी, 40 करोड़ से फुलवारीशरीफ एसटीपी, 230 करोड़ से बेगूसराय व 254 करोड़ से भागलपुर एसटीपी का काम किया जाना है.
मंत्री ने दिये थे निर्देश
दीघा व कंकड़बाग में कंपनी की ओर से काम नहीं शुरू करने पर नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा ने कंपनी के प्रतिनिधि को बुलाकर काम शुरू करने का निर्देश दिया था. निविदा फाइनल होने के बाद एग्रीमेंट करने काे कहा गया था. इसके बाद बुडको ने पहल तेज कर दी है. बुडको एमडी ने बताया कि कंपनी को दीघा सीवरेज पाइप लाइन के लिए आर ब्लॉक दीघा मार्ग पर सड़क निर्माण होने से पहले पाइप लाइन डालने के निर्देश दिये गये है. जिसकी शुरुआत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें