पटना : गो एयर की दोपहर 3.35 में दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट G8231 सोमवार को खराब मौसम के कारण रद्द रही. इसके कारण विमान का पटना से दिल्ली जाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों ने एयरपोर्ट टर्मिनल में कुछ समय तक जम कर हंगामा भी किया. बाद में सीआइएसएफ के कर्मियों और एयरलाइंस के स्टाफ ने उन्हें समझा बुझा कर शांत कराया.
Advertisement
गो एयर की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट रद्द, हंगामा
पटना : गो एयर की दोपहर 3.35 में दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट G8231 सोमवार को खराब मौसम के कारण रद्द रही. इसके कारण विमान का पटना से दिल्ली जाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों ने एयरपोर्ट टर्मिनल में कुछ समय तक जम कर हंगामा भी किया. बाद में सीआइएसएफ […]
एयरलाइंस प्रबंधन की ओर से यात्रियों के टिकट को रीशिडयूल किया गया, जिन यात्रियों ने रीशिडयूल करने से मना किया और जाना बेहद जरूरी बताया, उन्हें अगले फ्लाइट से दिल्ली भेजने की व्यवस्था की गयी. जिन्होंने रिफंड चाहा उन्हें पूरे पैसे लौटा कर संतुष्ट किया गया. खराब मौसम और धुंध के कारण सोमवार को पटना एयरपोर्ट से 11 विमान देर से उड़े. इनमें तीन विमान एक से तीन घंटे देर से जबकि आठ विमान एक घंटे से कम देर से उड़े.
फ्लाइट संख्या SG323 : 2.55 घंटे,
G8373 : 1.47 घंटे, G8133 : 1.16 घंटे, SG6258 : 15 मिनट, G8585 : 57 मिनट, 6E485 : 35 मिनट, G8761 : 44 मिनट, AI407 : 27 मिनट, 6E342 : 15 मिनट, 6E7717 :19 मिनट और SG377 25 मिनट देर रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement