Advertisement
पटना : वसूल रहे टैक्स, नहीं दे रहे सुविधाएं
पटना से सटे दीघा व मैनपुरा की पांच पंचायतों का बुरा हाल पटना : तीन साल पहले पटना नगर निगम में शामिल की गयीं राजधानी पटना से सटे दीघा व मैनपुरा की पांच पंचायतों में टैक्स तो वसूले जा रहे हैं, लेकिन पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. इन इलाकों के हजारों लोग आज भी […]
पटना से सटे दीघा व मैनपुरा की पांच पंचायतों का बुरा हाल
पटना : तीन साल पहले पटना नगर निगम में शामिल की गयीं राजधानी पटना से सटे दीघा व मैनपुरा की पांच पंचायतों में टैक्स तो वसूले जा रहे हैं, लेकिन पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. इन इलाकों के हजारों लोग आज भी पीने के पानी को लेकर तरस रहे हैं. पंचायतों को निगम में शामिल कर शहर की सुविधा मिलने का आश्वासन मिला, परंतु आज भी इन इलाकों में पुरानी व्यवस्था ही चल रही है. वही पुरानी सड़कें, टूटी-फूटी गलियां, जलजमाव की समस्या, कचरे का ढेर आदि समस्याओं से लोग जूझते रहते हैं.
गंगा को स्वच्छ रखने के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत नाला के पानी को गंगा में गिरने से रोकना है, लेकिन दीघा में दानापुर-गांधी मैदान के उत्तर साइड में बने नाला से आज भी गंदा पानी गंगा में गिर रहा है. नये नाला के निर्माण को लेकर समस्या है कि मुख्य सड़क से दक्षिण उस नाले को किस तरह डायवर्ट किया जाये.
इसके लिए किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो रहा है.
एक पंप के सहारे हजारों लोग : नये वार्ड संख्या 22 ए में आज भी एक पंप के सहारे लगभग दस हजार लोगों को पानी मिलता है. पंप में गड़बड़ी हो जाने पर लोग पानी के लिए तरस जाते हैं. बहुत से घरों में पानी का पाइप नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है, जबकि निगम से टैक्स वसूलना जारी है. वार्ष पार्षद दिनेश कुमार ने बताया कि समस्या को लेकर बार-बार मेयर व निगम प्रशासक का ध्यान आकृष्ट कराया जाता है. इसके बावजूद इस इलाके पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
सड़क निर्माण व हर घर नल का जल पर हो रहा काम
तीन साल बाद अब नये वार्ड संख्या 22 बी में सड़क निर्माण व हर घर नल का जल के तहत काम शुरू हुआ है. आज भी इलाके में टूटी-फूटी नालियों से लोग परेशान हैं.
वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह ने बताया कि पंचायत से निगम में शामिल होने के बाद लोगों को सुविधा देने के लिए कारगर प्रयास हो रहा है. कई योजनाओं पर काम शुरू हुआ है. आनेवाले दिनों में इलाके की स्थिति में सुधार होगा. यह इलाका उत्तर में अशोक राजपथ, कुर्जी बालू पर से सदाकत आश्रम पूर्वी दीवार, दक्षिण में रेलवे लाइन और पाटलिपुत्र कोऑपरेटिव तक है. 22 सी वार्ड में मैनपुरा, नेहरू नगर नाला, पाटलिपुत्र थाना, गोसाईं टोला सहित आसपास का इलाका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement