Advertisement
बिहार में सड़कों के विकास की लिखी गयी नयी कहानी
पटना : इंडियन रोड कांग्रेस का शुभारंभ गुरुवार से हो गया. कार्यक्रम 22 दिसंबर तक ज्ञान भवन में होगा. कार्यक्रम के पहले दिन तकनीकी सत्र का उद्घाटन करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य में सड़क के विकास की नयी कहानी लिखी गयी है. इसकी शुरुआत एनडीए सरकार बनने के […]
पटना : इंडियन रोड कांग्रेस का शुभारंभ गुरुवार से हो गया. कार्यक्रम 22 दिसंबर तक ज्ञान भवन में होगा. कार्यक्रम के पहले दिन तकनीकी सत्र का उद्घाटन करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य में सड़क के विकास की नयी कहानी लिखी गयी है. इसकी शुरुआत एनडीए सरकार बनने के बाद हुई, जो आज तक अपनी गति से जारी है.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे. जब पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी उन्हें मिली, तो राज्य में काम करने के लिए सक्षम ठेकेदार भी नहीं थे. मशीन और आधुनिक तकनीक की तो बात भी नहीं की जा सकती थी. पहले बाहर के ठेकेदारों से काम शुरू कराया गया. बाद में विभाग ने ठेकेदारों को ट्रेनिंग दी और उन्हें सक्षम बनाया गया. आज उन्हें खुशी है कि इस रोड कांग्रेस में 96 कंपनियां नयी तकनीक और संयंत्रों की प्रदर्शनी में भाग ले रही हैं. देश की तरक्की के लिए सभी राज्यों को काम करना पड़ता है.
राज्यों के सहयोग के बिना कोई भी देश आगे नहीं बढ़ सकता. नवनिर्माण में हमें अपनी भूमिका समझनी होगी. साथ ही तरक्की के लिए यह जरूरी हो गया है कि हम नयी तकनीक को अपनाने में पिछड़े नहीं. विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि बिहार का सौभाग्य है कि दूसरी बार रोड कांग्रेस की मेजबानी का मौका मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement