पटना: ऑटोचालकों ने गांधी मैदान से पटना जंकशन रूट पर किराया एक रुपया बढ़ा दिया है. मंगलवार को यात्रियों से सात की जगह आठ रुपये लिये गये. यात्रियों के एतराज करने पर चालकों ने दलील दी कि संघ ने बढ़ा किराया नहीं लेने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.
चालकों ने संघ के किराया वृद्धि के निर्णय का तो अनुपालन किया, लेकिन ड्राइविंग सीट पर एक ही सवारी बैठाने के निर्देश को नहीं माना. बढ़ा किराया लेने के बाद भी चालक ड्राइविंग सीट पर दो-तीन सवारी बैठा रहे हैं. चालकों की इस मनमानी पर प्रशासन खामोश है. परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित भाड़ा का अनुपालन ऑटोचालक नहीं कर रहे हैं.
अवैध वसूली पर लगे रोक : इधर, ऑटोचालक संघ ने स्टैंड में हो रही अवैध वसूली पर कार्रवाई की मांग की है. पटना जिला के सचिव संजय सिंह, प्रगतिशील ऑटो रिक्शा चालक संघ के महासचिव नथुनी साह व पटना महानगर टेंपो चालक संघ के महामंत्री राजेश चौधरी ने नगर आयुक्त ज्ञापन देकर इस पर रोक लगाने की मांग की है.