पटना : इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत बिहार से चुने गये 423 छात्र-छात्राओं को अपने प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाने के लिए केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने दस-दस हजार रुपये की राशि दी है.
Advertisement
423 विद्यार्थियों काे मिले 10-10 हजार
पटना : इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत बिहार से चुने गये 423 छात्र-छात्राओं को अपने प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाने के लिए केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने दस-दस हजार रुपये की राशि दी है. इस योजना के लिए 10 हजार 379 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. इन चुने गये छात्र-छात्राओं द्वारा जिलास्तरीय […]
इस योजना के लिए 10 हजार 379 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. इन चुने गये छात्र-छात्राओं द्वारा जिलास्तरीय प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है.
इस प्रतियोगिता के आयोजक जिले के द्वारा इसमें शामिल होने वाले प्रत्येक प्रतिभागी छात्र-छात्रा को दो-दो हजार रुपये राज्य सरकार द्वारा दिये जायेंगे.
ये हैं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिले : पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद और जहानाबाद जिले में 17 और 18 जनवरी 2020 को होगी. इसका आयोजक जिला पटना है. इसमें 100 छात्र-छात्रा शामिल होंगे.
वहीं सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली जिले में 17 और 18 जनवरी 2020 को होगी. इसका आयोजक जिला वैशाली है. इसमें 120 छात्र-छात्रा शामिल होंगे. दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल जिले के लिए 21 और 22 जनवरी 2020 को प्रतियोगिता होगी. इसका आयोजक जिला दरभंगा है.
इसमें 44 छात्र-छात्रा शामिल होंगे. मुंगेर, जमुई, खगड़िया, लखीसराय बेगूसराय, शेखपुरा, भागलपुर और बांका जिले की प्रतियोगिता 21 और 22 जनवरी को होगी. इसका आयोजक जिला मुुंगेर है. इसमें 83 छात्र-छात्रा शामिल होंगे. पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले की प्रतियोगिता 21 और 22 जनवरी 2020 को होगी. इसका आयोजक जिला पूर्णिया है. इसमें 76 छात्र-छात्रा शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement