पटना : पाटलिपुत्र विवि के सभी 25 अंगीभूत महविद्यालयों के 1300 कर्मचारी बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहे. अवकाश की वजह से कॉलेजों में कामकाज ठप रहा. हालांकि, कॉलेज प्रशासन का दावा है कि कक्षाएं व परीक्षाएं हुईं. लेकिन, कई कार्य कर्मचारियों के नहीं रहने से बाधित हुए. कर्मचारियों ने अपने मांगों के समर्थन में विवि मुख्यालय पर धरना भी दिया.
Advertisement
सामूहिक अवकाश पर रहे कर्मचारी
पटना : पाटलिपुत्र विवि के सभी 25 अंगीभूत महविद्यालयों के 1300 कर्मचारी बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहे. अवकाश की वजह से कॉलेजों में कामकाज ठप रहा. हालांकि, कॉलेज प्रशासन का दावा है कि कक्षाएं व परीक्षाएं हुईं. लेकिन, कई कार्य कर्मचारियों के नहीं रहने से बाधित हुए. कर्मचारियों ने अपने मांगों के समर्थन में […]
पूरे दिन कर्मी धरना पर बैठे रहे. कर्चमारी नेताओं ने बताया कि गुरुवार को भी धरना जारी रहेगा. अगर हमारी जायज मांगों पर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया, तो जनवरी के प्रथम सप्ताह में हम तीन दिनों के सामूहिक अवकाश पर रहते हुए विवि व महाविद्यालय के सभी कार्य बाधित करेंगे और दूसरे सप्ताह में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
पाटलिपुत्र विवि प्रक्षेत्र शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार व मंत्री कृष्णा सिंह के नेतृत्व में हुए धरना कार्यक्रम में महासंघ के उपाध्यक्ष वेंकटेश कुमार, संयुक्त मंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, प्रक्षेत्र के संयुक्त मंत्री संजीव कुमार, उपाध्यक्ष विनोद कुमार व बिरेंद्र प्रसाद सिंह, संरक्षक कुमार देवेंद्र नारायण सिंह, पटना जिला के अध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया.
14 सूत्री मांगों के समर्थन में दे रहे हैं धरना
मंत्री कृष्णा सिंह ने बताया कि कर्मचारी अपनी 14 सूत्री जायज मांगों के समर्थन में धरना दे रहे हैं. इनमें मुख्य रूप से अनुकंपा पर नियुक्ति, नवंबर, 2019 का वेतन सप्तम वेतनमान के अनुरूप, सीनेट में कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व, कर्मचारियों से संबंधित समितिओं में प्रतिनिधित्व, प्रोन्नति, सेवा संपुष्टि आदि शामिल हैं.
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि धरना दिन भर चला, लेकिन विवि प्रशासन के कानों पर जू तक नहीं रेंगी. मांगों पर सार्थक पहल नहीं की गयी. इस कारण हम आंदोलन को बाध्य हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement