पटना : राज्य के सरकारी भवनों में बिजली की बचत के तहत पारंपरिक एसी की जगह इन्वर्टर एसी लगाने की योजना है. इससे एसी के लिए खपत होने वाली बिजली में करीब 30 से 40 फीसदी बचत होने की संभावना है.
Advertisement
सरकारी भवनों में लगेंगे इन्वर्टर एसी, बचेगी बिजली
पटना : राज्य के सरकारी भवनों में बिजली की बचत के तहत पारंपरिक एसी की जगह इन्वर्टर एसी लगाने की योजना है. इससे एसी के लिए खपत होने वाली बिजली में करीब 30 से 40 फीसदी बचत होने की संभावना है. कितनी संख्या में एसी लगायी जायेगी इसका आकलन किया जा रहा है. साथ ही […]
कितनी संख्या में एसी लगायी जायेगी इसका आकलन किया जा रहा है. साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों, आयोगों और संस्थानों में बिजली कंपनी द्वारा बिजली के अलग-अलग मीटर लगाये जायेंगे. इसका मकसद इनमें होने वाली बिजली खपत में बचत करना है.
आला अधिकारियों के चैंबर में मोशन सेंसिंग स्विच लगाये जायेंगे : सूत्रों का कहना है कि सरकारी विभागों की ओर से बिजली की बचत के लिए पिछले दिनों दिये गये मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार सभी विभागों में बिजली बचत की योजना तैयार की जा रही है. इसके तहत सभी विभागों के कार्यालयों सहित अन्य भवनों में पारंपरिक लाइट की जगह एलइडी लाइट लगायी जायेगी.
वहीं आला अधिकारियों के चैंबर में मोशन सेंसिंग स्विच लगाये जायेंगे. यह स्विच ऑटोमेटिक तरीके सेकाम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement