Advertisement
पटना : सिपारा पुल के पास एक घंटे में आधा दर्जन से लूटपाट
हथियार का भय दिखा कर छीन लिया मोबाइल फोन, सोने की चेन, पर्स व अन्य सामान पटना : जक्कनपुर थाने के सिपारा पुल के पास शुक्रवार की देर रात चार-पांच की संख्या में रहे हथियारबंद लुटेरों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों से लूटपाट की. इस दौरान उनके पर्स, रुपये, सोने की चेन व मोबाइल […]
हथियार का भय दिखा कर छीन लिया मोबाइल फोन, सोने की चेन, पर्स व अन्य सामान
पटना : जक्कनपुर थाने के सिपारा पुल के पास शुक्रवार की देर रात चार-पांच की संख्या में रहे हथियारबंद लुटेरों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों से लूटपाट की. इस दौरान उनके पर्स, रुपये, सोने की चेन व मोबाइल फोन छीन लिये. यह घटना शुक्रवार की देर रात की है.
अपराधियों ने एक घंटे के अंदर शेखर, शुभम, गोविंद कुमार आदि कई लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया. इससे गुस्साये लोगों ने पटना-पुनपुन मार्ग को जाम कर दिया.
हालांकि पुलिस टीम ने समझा-बुझा कर जाम को हटाया और आवागमन को सुचारु किया. लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. लूटपाट के शिकार बने लोगों ने लुटेरों के हुलिया के संबंध में विस्तार से पुलिस को जानकारी दी है. दीगर बात यह है कि अपराधी लगातार लोगों से लूटपाट करते रहे और पुलिस की गश्ती टीम कहीं नजर नहीं आयी. जबकि हाल में ही उस इलाके में मच्छरदानी व्यवसायी हरिहर प्रसाद की हत्या अपराधियों ने दुकान में लूटपाट के दौरान कर दी थी.
एक-एक करके लोगों को रोका और की लूटपाट
बताया जाता है कि सिपारा पुल के पास चार-पांच की संख्या में अपराधी पिस्तौल व तलवार से लैस हो कर खड़े थे. इसके बाद उन लोगों ने उधर से गुजर रहे राहगीरों को एक के बाद एक करके रोकना शुरू किया और लूटपाट की. कुछ ही देर में छह से अधिक लोगों के साथ लूटपाट की. ये सभी अपनी-अपनी ड्यूटी को समाप्त करने के बाद वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे. लेकिन जैसे ही सिपारा पुल के पास पहुंचे वैसे ही अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया और हथियार का भय दिखाते हुए लूटपाट की. कई लोगों से लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी वहां से तुरंत ही निकल गये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement