27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : फोम फैक्टरी में लगी आग

हादसा. तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के मरचा-मरची रोड में स्थित फोम बनाने की फैक्टरी में शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे लगी आग से लगभग तीन करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है. आग की लपटों को काबू करने के लिए […]

हादसा. तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के मरचा-मरची रोड में स्थित फोम बनाने की फैक्टरी में शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे लगी आग से लगभग तीन करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है.
आग की लपटों को काबू करने के लिए मौके पर पांच फायर यूनिट पहुंची और आग को लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया. घटना के संबंध में फैक्टरी के प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दस बजे के आसपास में त्रिसता पॉली प्रोडेक्ट नामक फैक्टरी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. जिस समय यह घटना हुई, उस समय ऑफिस के कर्मी गोदाम में रखे माल को डिलिवरी करने के लिए ले जा रहे थे.
इसी दरम्यान फैक्टरी व गोदाम की तरफ से धुआं निकलता देख कर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग की लपट तेज हो गयी. इसी बीच में कर्मियों ने फैक्टरी में लगे फायर उपकरण से आग को बुझाने की चेष्टा की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. प्रबंधक के अनुसार अगलगी की इस घटना में लगभग तीन करोड़ रुपये के नुकसान हुए है. इसमें तैयार फोम व निर्माण सामग्री के साथ फैक्टरी की मशीन को भी नुकसान पहुंचा है. प्रबंधक ने बताया कि गुरुवार को फैक्टरी में रात भर कार्य कराया गया.
इसके बाद कार्य करने वाले श्रमिक शुक्रवार की सुबह में मशीन को बंद कर आराम करने चले गये थे. इसी बीच में ऑफिस के कर्मी पहुंचे और माल डिस्पैच करने के काम में लग गये. उसी समय यह हादसा हो गया. हालांकि आग की लपटों को काबू करने के लिए फायर कर्मियों को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पटना सिटी से तीन, एक कंकड़बाग व एक गाड़ी लोदीपुर से आग बुझाने के लिए पहुंची. फायर कर्मियों ने बताया कि संभावना है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आगलगी की यह घटना हुई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें