पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को जुलाई में संपन्न हुई आइटीआइ के मूल्यांकन की समीक्षा की. इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि परीक्षा का परिणाम चार दिसंबर को साइट पर अपलोड कर दिया गया है.
Advertisement
आइटीआइ सेमेस्टर की सप्लीमेंटरी 3 जनवरी से
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को जुलाई में संपन्न हुई आइटीआइ के मूल्यांकन की समीक्षा की. इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि परीक्षा का परिणाम चार दिसंबर को साइट पर अपलोड कर दिया गया है. सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिये गये हैं. परीक्षा में पास नहीं होने वाले […]
सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिये गये हैं. परीक्षा में पास नहीं होने वाले छात्र तीन जनवरी से सप्लीमेंटरी परीक्षा दे सकेंगे. केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया है. बैठक में सुधीर कुमार, अपर मुख्य सचिव, धर्मेंद्र सिंह, निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
प्रशिक्षण कैलेंडर की तरह बने परीक्षा कैलेंडर : मंत्री ने प्रशिक्षण कैलेंडर के तर्ज पर परीक्षा कैलेंडर बनाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मूल्यांकन की व्यवस्था करने के लिये इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जाये, ताकि भविष्य में परीक्षा फल घोषित करने में बाधा उत्पन्न नहीं हो.
पूर्णांक से अधिक अंक देने वाले संस्थानों पर करें कार्रवाई : पूरे देश में एनसीभीटी के निर्देश पर सेल्फ टेस्टिंग सेंटर बनाने का निश्चय किया गया था, लेकिन यह प्रयोग कई केंद्रों पर सफल नहीं हो पाया और कई अनियमितता सामने आयी है. लगभग 30 परीक्षा केंद्रों पर पूर्णांक से अधिक अंक दे दिया गया है. ऐसे सभी संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. केंद्र सरकार को इस व्यवस्था को बदलने तथा अन्य सभी खामियों पर विचार करने करने के लिये पत्र भेजा जाये.
15 तक कागजात जमा नहीं करने वालों का निबंधन होगा रद्द : जानकारी के मुताबिक निजी आइटीआइ से आधारभूत संरचना, विद्युत विपत्र और कब से मान्यता है, भाग द्वारा इसके कागजात मांगे जा रहे हैं, लेकिन अधिकांश ने कागजात नहीं दिया है. 15 दिसंबर तक पेपर नहीं जमा करने वालों का मान्यता रद्द करने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement